madhya pradesh news-विदिशा के गंज बासौदा में 50 रुपए के विवाद में एक मजदूर की हत्या कर दी गई. आरोपी पड़ोसी ने ही उसे 50 रुपए के विवाद में मौत के घाट उतारा.
Trending Photos
mp news-मध्यप्रदेश के विदिशा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महज 50 रुपए के लिए हत्या की खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया. दरअसल, विदिशा के गंजबासौदा के काली पठार के झाड़ियो में शनिवार सुबह एक शव मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के गले में मफलर लिपटा हुआ था और उसके सिर पर चोट के निशान थे.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक की हत्या मफलर से गला घोंटकर की गई.
पड़ोसी से हुआ था विवाद
लिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और आसपास की इलाके में पूछताछ शुरू कर जांच की गई. मृतक युवक की शिनाख्त 28 वर्षीय दिनेश अहिरवार के रूप में हुई. दिनेश मजदूरी करता था और वह घर में इकलौता था. वह काली पठार का रहने वाला था. पुलिस को जानकारी मिली कि दिनेश का अपने पड़ोसी रामस्वरूप से विवाद हुआ था. इसके बाद पुलिस ने रामस्वरूप को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.
50 रुपए के लिए की हत्या
पुलिस पूछताछ में पड़ोसी रामस्वरूप में अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके और दिनेश के बीच 50 रुपए को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद वह दिनेश को सुनसान इलाके में लेकर गया जहां सूने मकान के पास बने खंडहर में ले जाकर उसे धक्काद दे दिया, जिससे दिनेश गिर पड़ा. इसके बाद उसने दिनेश के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. दिनेश मफलर पहना हुआ था तो दिनेश के मफलर से उसका गला घोट दिया जिससे दिनेश की मौत हो गई.
आरोपी को किया गिरफ्तार
एसडीओपी मनोज मिश्रा ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप ने विवाद के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-एक होने से पहले हमसफर का छूटा हाथ, मंडप में दुल्हन की गोद में दूल्हे ने तोड़ा दम
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!