MP News: भोपाल के हमीदिया अस्पताल में दुर्घटना में घायल एक महिला को मॉर्चुरीमें रखे जाने का मामला सामने आया है. महिला के पति ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह मॉर्चुरी में गया तो उसने पाया कि महिला अभी जीवित थी लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
Trending Photos
Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल के कर्मचारियों ने मॉर्चुरी में रखवा दिया. महिला का पति जो एम्स में टेक्नीशियन है, जब शवगृह पहुंचा तो उसने पाया कि उसकी पत्नी अभी जिंदा है. लेकिन अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला की कुछ देर बाद मौत हो गई. इस घटना के बाद महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: MP में बर्फीली हवाओं के बीच कोहरे की चादर, 20 से ज्यादा जिले चपेट में, ग्वालियर में विजिबिलिटी कम
महिला को मरा समझकर मॉर्चुरी के फ्रीजर में रखा
दरअसल, शनिवार रात भोपाल के हमीदिया अस्पताल में एक्सीडेंट में घायल महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने हंगामा कर दिया. महिला के पति का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है. बेहोश पत्नी को मृत समझकर शवगृह के फ्रीजर में रख दिया गया. जब हमने मर्चरी में जाकर चेक किया तो फ्रीजर में महिला की धड़कन चल रही थी. लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई. बता दें कि महिला का पति एम्स अस्पताल में एनेस्थीसिया टेक्नीशियन है.
यह भी पढ़ें: रविवार को धड़ाम से गिरे सोने के दाम, चांदी स्थिर, जानें भोपाल में 10 ग्राम गोल्ड का नया रेट
पति ने देखा तो चल रही थी सांसे
रिपोर्ट्स के अनुसार, एक महिला का एक्सीडेंट हुआ था और उसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल भेजा गया था. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला का इलाज करने के बजाय उसे मृत घोषित कर दिया और उसके शव को मोर्चरी के फ्रीजर में रख दिया. जब महिला का पति मोर्चरी देखने पहुंचा तो उसने देखा कि महिला जिंदा थी उसकी सांसे चल रही थी. इसके बाद उसे फिर से इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद अस्पताल में हंगामा मच गया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!