mp news-सागर में दूल्हे ने सात फेरे लेते समय दुल्हन की गोद में दम तोड़ दिया. दूल्हे की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के सागर में शादी के मंडप में खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल, शादी समारोह में फेरों के बाद दूल्हे को हार्ट अटैक आ गया. दूल्हा-दुल्हन के फेरे होने वाले थे दोनों एक दूसरे के पास बैठे थे और पंडित जी मंत्रोच्चार कर रहे थे, इसी दौरान अचानक दूल्हे ने दुल्हन की गोद में सिर रखा और दुनिया को अलविदा कह दिया.
घर पर दुल्हन आने का इंतजार कर रही मां को बेटे का शव मिला. शनिवार को पैतृक गांव जैसीनगर में दूल्हे का अंतिम संस्कार किया गया.
हर्षित की थी शादी
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जैसीनगर निवासी 28 वर्षीय हर्षित चौबे की शादी श्रीराम नगर निवासी एक लड़की से थी. इस शादी समारोह के दौरान लोग खुश थे, खूब नाच-गाना हुआ. राती और घराती दोनों पक्ष के लोग काफी खुश थे. बारात लगी इसके बाद वरमाला की रस्म हुई. वरमाला के बाद शादी की रस्मों की शुरुआत हुई.
दुल्हन की गोद में अचेत हुआ
वरमाला की रस्म की बाद शादी की दूसरी रस्मों को मंडप में निभाया जा रहा था. इसी दौरान शनिवार सुबह करीब छह बजे पाव पखारने की रस्म चल रही थी. इस दौरान अचानक हर्षित के सीने में दर्द हुआ और वह बाजू में बैठी दुल्हन की गोद में ही सिर रखकर अचेत हो गया. ल्हे की हालत देख मंडप में हड़कंप मच गया.
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
दूल्हे हर्षित को तुरंत शादी के मंडप से उठाकर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि इस घटना के कुछ देर पहले हर्षित ने बेचैनी होने की बात कही थी. मंडप में हुई दूल्हे की मौत से दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. दूल्हे हर्षित की मौत के बाद दूल्हे के ही परिधानों में उसकी अर्थी निकली तो हर किसी की आंखों से आंसू छलक गए.
मेडिकल चलाता था हर्षित
गौरतलब है कि दूल्हे हर्षित का परिवार जैसीनगर का रहने वाला है. मृतक हर्षित गोपालगंज में मेडिकल स्टोर चलाता था. शनिवार दोपहर जैसीनगर पैतृक आवास पर अंतिम संस्कार किया गया.
यह भी पढ़े-सज गई बारात, दूल्हा था तैयार, दुल्हन को भी था इंतजार, फिर भी खाली हाथ लौटी बारात
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!