MP में BJP ने इस जिले में पहली बार क्यों बनाए 2 जिलाध्यक्ष, चुनाव हारे इन नेताओं को भी मौका
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2601889

MP में BJP ने इस जिले में पहली बार क्यों बनाए 2 जिलाध्यक्ष, चुनाव हारे इन नेताओं को भी मौका

MP BJP Jila Adhyaksh: मध्य प्रदेश में बीजेपी अब तक 32 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर चुकी है, सागर जिले में पहली बार दो जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

MP BJP District Presidents: मध्य प्रदेश में बीजेपी जिलाध्यक्षों का चयन बड़े आराम-आराम से कर रही है. अब तक तीन सूचियों में 32 जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान हो चुका है, जिसमें 11 जिलाध्यक्ष रिपीट किए गए हैं. खास बात यह है कि पहली बीजेपी ने जिलाध्यक्षों के चयन में अपने नियमों को भी बदला है. बुंदेलखंड अंचल के सागर जिले में बीजेपी ने पहली बार दो जिलाध्यक्षों का ऐलान किया है, जबकि दो जिलों में ऐसे नेताओं को कमान सौंपी गई है जो 2023 का विधानसभा चुनाव हारे थे. इसके अलावा पार्टी ने सीनियर नेताओं को भी पूरा ध्यान रखा है. हर क्षत्रप के प्रभाव वाले जिले में उसकी पसंद का ध्यान रखा गया है. 

एमपी में अब तक 32 जिलाध्यक्षों का ऐलान 

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 32 जिलाध्यक्षों का ऐलान कर दिया है, भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे सभी बड़े शहरों में जिलाध्यक्ष चुने जा चुके हैं, लेकिन इंदौर में अभी भी मामला फंसा हुआ दिख रहा है. जबकि उज्जैन और विदिशा जिले में सबसे पहले ऐलान किया गया था. बीजेपी ने 11 जिलाध्यक्षों को रिपीट करके यह मैसेज देने की कोशिश की है कि जिसका संगठन में काम अच्छा होगा उसे फिर से भी मौका मिलेगा. 

ये भी पढ़ेंः MP में BJP ने इन जिलों में रिपीट किए जिलाध्यक्ष, सिंधिया के करीबी के लिए बदला नियम

सागर में दो जिलाध्यक्ष 

मध्य प्रदेश में इस बार बीजेपी जिलाध्यक्ष के चयन में सबसे ज्यादा मशक्कत सागर जिले में देखने को मिली है, यहां सीनियर नेताओं के बीच इस तरह की खींचतान दिखी कि भाजपा को दो जिलाध्यक्ष बनाने पड़े.  पार्टी ने सागर शहर में श्याम तिवारी को जिलाध्यक्ष बनाया है तो सागर ग्रामीण में जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल को जिलाध्यक्ष बनाया है. सागर के कद्दावर नेताओ में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिह पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव मौजूदा केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अलावा सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन अपने-अपने समर्थकों को अध्यक्ष पद चाहते थे. श्याम तिवारी को विधायक जैन का करीबी माना जाता है, जबकि रानी पटेल पूर्व मंत्री और बीजेपी के सीनियर विधायक गोपाल भार्गव के खेमे से आती हैं. सागर जिले में आठ विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से पांच सीटों पर अध्यक्ष का काम श्याम तिवारी देखेंगे, जबकि तीन सीटों की जिम्मेदारी रानी पटेल के पास होगी. 

चुनाव हारे इन नेताओं को भी मौका 

बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में हारे हुए नेताओं को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारियां सौंपी हैं. बालाघाट में पूर्व मंत्री रामकिशोर कांवरे को जिलाध्यक्ष बनाया गया है जो 2023 में परसवाड़ा विधानसभा सीट से चुनाव हारे थे, वहीं पार्टी ने पुष्पराजगढ़ सीट से चुनाव हारने वाले हीरा श्याम सिंह को भी अनूपपुर जिले का अध्यक्ष बनाया है. जबकि जिलाध्यक्षों के चयन में सीनियर नेताओं का ध्यान रखा गया है. गुना-शिवपुरी और अशोकनगर में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पसंद का ध्यान रखा है, जबकि उज्जैन में सीएम मोहन यादव के करीबी नेताओं को जिलाध्यक्ष बनाया है. जबकि कई जिलों में केवल संगठन के लोगों को ही जगह मिली है. 

ये भी पढ़ेंः सिंधिया-दिग्विजय सिंह के विवाद में कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री, बोले-ये धरोहर तो...

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news