Khategaon Chunav Result: खातेगांव में बीजेपी की जीत, कांग्रेस के दीपक जोशी हारे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1981109

Khategaon Chunav Result: खातेगांव में बीजेपी की जीत, कांग्रेस के दीपक जोशी हारे

Khategaon Assembly Result 2023: खातेगांव में बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के दीपक जोशी को हरा दिया है. 

खातेगांव विधानसभा सीट

Khategaon Vidhan Shaba Chunav Result 2023: देवास जिले की खातेगांव विधानसभा सीट इस बार जिले की हाईप्रोफाइल सीट बन गई थी, कांग्रेस के दीपक जोशी को यहां हार का सामना करना पड़ा है. 

खातेगांव में 81.28 मतदान 

खातेगांव विधानसभा सीट पर इस बार 81.28 मतदान हुआ है. बंपर वोटिंग की वजह से दोनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. खास बात यह है कि इस बार दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी ही एक ही वर्ग से थे ऐसे में वोटर्स भी खुलकर कुछ बोलने से बचते नजर आए. 

2018 में बीजेपी को मिली थी जीत 

2018 के विधानसभा चुनाव में खातेगांव में बीजेपी को जीत मिली थी. बीजेपी के आशीष शर्मा ने कांग्रेस के ओम पटेल 7 हजार वोटों से चुनाव लड़ाया था. इस बार कांग्रेस ने यह दलबदल वाले नेता पर दांव लगाया था. 

Trending news