Karwa Chauth 2022 Updates: इस साल का करवा चौथ बेहद खास है क्योंकि शनि, गुरु जैसे ग्रह अपनी ही राशि में हैं और अन्य ग्रह मिलकर बेहद शुभ संयोग बना रहे हैं. आज शुभ मुहूर्त में की गई पूजा पति-पत्नी के जीवन में सौभाग्य लाएगी.
Trending Photos
Karwa Chauth Moonrise Timing Updates: आज 13 अक्टूबर, गुरुवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन के लिए महिलाएं, लड़कियां कई दिन पहले से तैयारी करती हैं. हाथों में मेहंदी सजाती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं. सूर्योदय से पहले सरगी खाकर व्रत शुरू करती हैं और रात को करवा चौथ का चांद देखकर व्रत खोलती हैं. यह व्रत पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करने वाला और जीवन को प्यार से सराबोर करने वाला है. इस साल ग्रह-नक्षत्रों का स्थिति बेहद शुभ योग बना रही है, जिससे करवा चौथ का महत्व और भी बढ़ गया है. हिंदू पंचांग के अनुसार आज 13 अक्टूबर को करवा चौथ का चांद रात 8 बजकर 16 मिनट पर उदय होगा. चंद्रमा निकलते ही छलनी से चांद को देखें और फिर अपने पति का चेहरा देखें. चंद्रमा को अर्ध्य दें, पूजा करें और अपने पति को लंबी आयु देने की प्रार्थना करें. सासू मां का आशीर्वाद लें और फिर पति के हाथ से पानी पीकर करवा चौथ का व्रत खोलें. वहीं चंद्रोदय से पहले करवा चौथ की पूजा करने का सबसे शुभ मुहूर्त 13 अक्टूबर की शाम को 5 बजकर 54 मिनट से लेकर 7 बजकर 09 मिनट तक है.