G20 Summit 2023 Live Updates: पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति मुर्मू ने की जी-20 के मेहमानों से मुलाकात, थोड़ी देर में होगा डिनर
Advertisement
trendingNow11862354

G20 Summit 2023 Live Updates: पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति मुर्मू ने की जी-20 के मेहमानों से मुलाकात, थोड़ी देर में होगा डिनर

G20 Summit 2023 Live Updates 9 September: जी-20 सम्मेलन के तहत दुनिया भर के नेता 9 और 10 सितंबर, 2023 को दिल्ली में वैश्विक मुद्दों पर महामंथन करेंगे. आज क्या कुछ खास होगा जानने के लिए बने रहिए हमारे साथ...

 

G20 Summit 2023 Live Updates: पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति मुर्मू ने की जी-20 के मेहमानों से मुलाकात, थोड़ी देर में होगा डिनर
LIVE Blog

G 20 Summit 2023 Delhi Live Updates 9 September: दुनियाभर के बड़े नेता जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत में हैं. 9 और 10 सितंबर को वैश्विक समस्याओं पर मंथन होना है. इस सिलसिले में पीएम मोदी कई द्विपक्षीय बैठकें कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने द्विपक्षीय बैठक के दौरान स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार, समावेश, बहुलवाद और सभी नागरिकों के लिए समान अवसरों के साझा मूल्यों पर जोर दिया और कहा कि ये देशों की सफलता के लिए महत्वपूर्ण थे. पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद जो बाइडन ने ट्वीट किया कि अमेरिका और भारत की साझेदार आज जितनी मजबूत है वह इससे पहले कभी नहीं रही. विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए दिल्ली में बेहद खास तैयारियां की गई हैं. कई स्थानों पर भारत की संस्कृति को दिखाने वाली प्रतिमाएं और प्रतीक चिह्न लगाए गए हैं. जी-20 समिट के वेन्यू भारत मंडपम में नटराज की भी शानदार प्रतिमा लगाई गई है. पढ़ें, जी-20 से जुड़ा हर लाइव अपडेट...

 

09 September 2023
20:10 PM

डिनर के लिए पहुंचे सुनक और उनकी पत्नी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भारत मंडपम  पहुंचीं. वहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने उनका स्वागत किया. थोड़ी देर में जी-20 के मेहमान डिनर करेंगे.

19:40 PM

डिनर के लिए पहुंचीं शेख हसीना

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से आयोजित G-20 के डिनर के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचीं और वहां पीएम मोदी व राष्ट्रपति मुर्मू से मिलीं.

19:20 PM

भारत मंडपम पहुंचे असकावा

एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष मासात्सुगु असकावा जी-20 रात्रिभोज के लिए भारत मंडपम पहुंचे. वहां, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया.

18:45 PM

इटली भारत की द्विपक्षीय वार्ता

इटली के साथ भारत की द्विपक्षीय वार्ता हुई है. पीएम मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

18:05 PM

भारत से मिडिल ईस्ट और यूरोप तक बनेगा कॉरिडोर

जी-20 समिट में चीन की महत्वाकांक्षी योजना बीआरआई को झटका देने के लिए बड़ी घोषणा हुई है. बाइडेन ने घोषणा की कि भारत से मिडिल ईस्ट और यूरोप तक कॉरिडोर बनाया जाएगा.

17:35 PM

वित्त मंत्री का बड़ा बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टो परिसंपत्तियों पर स्पष्ट नीति के लिए वैश्विक प्रयासों ने भारत की अध्यक्षता के दौरान गति पकड़ी है और इस पर वैश्विक सहमति भी बन रही है. एफएसबी क्रिप्टो परिसंपत्तियों के लिए विश्व स्तर पर समन्वित दृष्टिकोण के लिए नियामक ढांचे की रूपरेखा भी निर्धारित कर रहा है. इसलिए भारत द्वारा जी-20 की अध्यक्षता के दौरान आईएमएफ और एफएसबी के सहयोग से इन रूपरेखाओं को निर्धारित किया जा रहा है.

17:00 PM

LIVE TV

16:31 PM

जी-20 के साझा घोषणा पत्र पर बनी सहमति

जी-20 समिट को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि 125 देशों ने साझा घोषणा पत्र पर सहमति जताई. 37 पन्नों के घोषणा पत्र में 4 बार यूक्रेन का जिक्र है. बाली में हुई चर्चा को दोहराया गया.

16:15 PM

G20 Summit Breaking: आज Bharat Mandapam में PM Modi-Sunak की मुलाकात, क्या होगी बात ?

15:50 PM

G20 Summit Breaking: आज India-France की द्विपक्षीय मुलाकात, G20 के लिए भारत आए हैं Emmanuel Macron

15:25 PM

G-20 के रात्रिभोज में शामिल होंगे बिहार के CM नीतीश कुमार

15:07 PM

G20 का साझा घोषणापत्र

सूत्रों के मुताबिक, G20 बैठक में साझा घोषणापत्र आएगा. भारत की पहल पर सहमति बनी. यूक्रेन मुद्दे पर यह काफी हद तक बाली घोषणा पत्र जैसी रह सकती है.

14:32 PM

दिल्ली पहुंचे बिहार के सीएम

बिहार के सीएम नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. वो जी-20 समिट के डिनर में शामिल होंगे. आपको बताते चलें कि इस आयोजन के लिए सभी राज्यों के सीएम को न्योता भेजा गया है.

14:11 PM

Rishi Sunak Meet PM Modi: भारत मंडपम पहुंचे सुनक...गर्मजोशी से हुआ स्वागत

13:58 PM

मल्लिकार्जुन खड़गे को G20 डिनर में नहीं बुलाया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के जी20 रात्रिभोज में देश के तमाम नेता शामिल होंगे लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को इस रात्रिभोज के लिए निमंत्रण नहीं मिला है. इसे लेकर पार्टी नेताओं ने नाराजगी जताई है. ऐसे में अब देखना होगा कि कांग्रेश शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री जैसे अशोक गहलोत, सिद्धारमैया और भूपेश बघेल के रुख पर सभी की निगाहें लगी हैं.

13:56 PM

जयशंकर को मोदी ने किया इशारा ! भावुक हुए अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष

13:46 PM

G-20 के पहले सेशन में क्या हुआ PM Modi ने बताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने G-20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में 'वन अर्थ' पर हुई चर्चा को लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया, 'चर्चा के दौरान मानव केंद्रित विकास को आगे बढ़ाने की जरूरत पर सहमति बनाने का प्रयास हुआ. मानव केंद्रित विकास हमेशा से भारतीय संस्कृति की शिक्षा में शामिल रहा है. यह 'वन अर्थ' की अवधारणा को दिखाता है. भारत ने लाइफ सेविंग मिशन जैसी पहल पर काम किया है. ग्रीन ग्रिड पहल शुरू की है जो एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड, सौर ऊर्जा के उपयोग से जुड़ी है. इसी तर्ज पर हम प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने के साथ राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू कर चुके हैं.'

13:42 PM

G-20 के रात्रिभोज में शामिल होंगे बिहार के CM नीतीश कुमार

13:39 PM

पीएम मोदी के अगले कार्यक्रम

अब से कुछ मिनट बाद पीएम मोदी ब्रिटेन की पीएम सुनक के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर 01.45 पर होगी. वहीं इटली की पीएम से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात शाम साढ़े पांच बजे होगी.

12:18 PM
12:18 PM

#G20Summit |  दिल्ली पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर गीता कॉलोनी घाट से ITO पुल तक यमुना नदी में नाव से गश्त कर रही है.

12:11 PM

Rishi Sunak Meet PM Modi: भारत मंडपम पहुंचे सुनक...गर्मजोशी से हुआ स्वागत

12:03 PM

मोदी-सुनक मुलाकात

सूत्र- आज दोपहर लगभग 1:45 बजे भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और यूके के प्रधानमंत्री सुनक के बीच द्विपक्षीय मुलाक़ात होगी.

12:01 PM

दिल्ली में बाइडेन... बीजिंग में टेंशन!

11:59 AM

अफ्रीकी संघ बना जी20 का सदस्य

दुनिया के सबसे अमीर और सबसे शक्तिशाली देश के ग्रुप में G-20 में अफ्रीकी संघ को भी इसका सदस्य बनाया गया है. भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में शिखर सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की. अफ्रीकी संघ 55 सदस्य देशों का एक महाद्वीपीय निकाय है जो अब यूरोपीय संघ के समान दर्जा रखता है. 

11:59 AM

जी-20 के रात्रि भोज में नीतीश कुमार होंगे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. वो दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति के द्वारा शाम में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे. आपको बता दें कि इस मौके पर जी 20 देश के राष्ट्रध्यक्ष और अन्य विदेशी मेहमान भी मौजूद रहेंगे. 

11:46 AM

पीएम मोदी को धन्यवाद

जी-20 शिखर सम्मेलन शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट करते हुए, पीएम मोदी को G-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.

11:44 AM

G-20 बैठक में प्लास्टिक का सामान नहीं

G-20 बैठक में नेताओं की मेज पर काजू-बादाम-मखाने रखे हैं. लिखने के लिए लकड़ी की पेंसिल और बांस से बना पेन है. वहीं मेहमानों को प्लास्टिक नहीं कांच की बोतल में पानी दिया गया है. पानी की बोतल पर भी प्लास्टिक का लेबल नहीं बल्कि कपड़े का कवर है. प्लास्टिक की बजाए नाम पट्टिका के लिए भी लकड़ी का इस्तेमाल किया गया है.

11:41 AM

स्वागत समारोह में असहज करने वाली स्थिति

G-20 बैठक शुरू होने से पहले आज कुछ देर के लिए प्रोटोकॉल को लेकर असहज कर देने वाली स्थिति बन गई. दरअसल ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा अपनी पत्नी के साथ आए थे. जबकि बाकी सभी नेता अकेले ही आए थे. प्रोटोकॉल भी यही है कि नेता अकेले ही वेन्यू पर पहुंचते हैं.

11:41 AM

G20 Summit में मोदी-बाइडेन की यारी देख जल गया पाकिस्तान!

10:52 AM

पीएम मोदी ने किया ऐलान

अफ्रीकन यूनियन के अध्यक्ष को जी-20 के स्थाई सदस्य के रूप में शामिल करने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने उन्हें अपनी निर्धारित जगह पर आकर बैठने को आमंत्रित किया. 

10:49 AM

अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता

पीएम मोदी ने स्वागत भाषण में कहा कि अफ्रीकन यूनियन को सबकी सहमति से जी-20 की स्थाई सदस्यता दी जाती है.

10:47 AM

अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता

पीएम मोदी ने बताया है कि अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता देने का ऐलान किया है.

10:38 AM

पीएम मोदी का संबोधन

जी-20 समिट की शुरुआत पीएम मोदी के स्वागत भाषण से हो गई है. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत मोरक्को में आए भूकंप के पीड़ितों से संवेदनाएं जताते हुए की. उन्होंने कहा- 'मैं मोरक्को की घटना से दुखी हूं.'

10:36 AM

आम सहमति बनाने के प्रयास जारी

जी-20 में आम सहमति और वैश्विक ज्वलंत मुद्दों के सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए गहन बातचीत चल रही है. जिसके सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद है.

10:36 AM

G-20 समिट की सबसे बड़ी चुनौती! 

भारत के लिए चीन का रवैया बाधा बन रहा है. G-20 समूह आम सहमति के सिद्धांत के तहत काम करता है और ऐसी आशंका रही है कि आम राय की कमी के कारण शिखर सम्मेलन में कोई संयुक्त बयान जारी न किया जाए. चीन यहां मतभेदों को पाटने में मुख्य बाधा बनकर उभरता दिख रहा है.

09:43 AM

दुबई के राष्ट्रपति भारत पहुंचे

यूएई के राष्ट्रपति भारत मंडपम पहुंचे हैं.वो पीएम मोदी के गले मिले. इस दौरान भारत और यूएई की मजबूत रिश्तों की झलक देखने को मिली.

09:41 AM

जी-20 शिखर सम्मेलन में आज (9 सितंबर) का शेड्यूल

सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में पहला सेशन 'वन अर्थ' होगा. इसके बाद वर्किंग लंच होगा. दोपहर 1:30 बजे से 3:00 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 1 में द्विपक्षीय बैठकें होंगी. 3:00 बजे से 4:45 बजे तक भारत मंडपम के लेवल 2 के समिट हॉल में दूसरा सत्र 'वन फैमिली' (एक परिवार) होगा. इसके बाद नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख होटल लौटेंगे. आगे देरे शाम 7:00 बजे से रात 8:00 बजे तक डिनर होगा. रात 8:00 बजे से 9:15 बजे तक रात के खाने पर बातचीत होगी. रात 9:15 से 9:45 बजे तक नेता और डेलिगेशन के प्रमुख भारत मंडपम के लेवल 2 के लीडर्स लाउंज में इकट्ठा होंगे. इसके बाद वे साउथ या वेस्ट प्लाजा से होटलों के लिए प्रस्थान करेंगे.

09:39 AM

अभी क्या चल रहा है?

फिलहाल वैश्विक नेताओं का भारत मंडपम पहुंचने का सिलसिला जारी है. भारत मंडपम के लेवल 2 में ट्री ऑफ लाइफ फोयर में पीएम मोदी के साथ वेलकम फोटो खींची जा रही है. सुबह 10:30 बजे तक शिखर सम्मेलन के स्थल भारत मंडपम में सभी नेता और प्रतिनिधिमंडलों के सदस्य यहां पहुंच जाएंगे.वैश्विक नेता नेता और प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख भारत मंडपम के लेवल 2 स्थित लीडर्स लाउंज में इकट्ठा होंगे.

09:37 AM

आज तीन अहम सत्र 

भारत की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम 'वसुधैव कुंटुंबकम' रखी गई है. इसलिए इस शिखर सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर ही 'वन अर्थ', 'वन फैमिली' और 'वन फ्यूचर' सत्र होंगे.

09:36 AM

जानिए आज क्या कुछ होगा?

भारत की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन की थीम 'वसुधैव कुंटुंबकम' रखी गई है. इसलिए इस शिखर सम्मेलन में वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर ही 'वन अर्थ', 'वन फैमिली' और 'वन फ्यूचर' सत्र होंगे. शनिवार और रविवार (9-10 सितंबर) को इस शिखर सम्मेलन का शेड्यूल क्या होगा और कौन-कौन से नेता इसमें शिरकत करेंगे, आइये आपको बताते हैं.

09:09 AM

पीएम मोदी कर रहे स्वागत

पीएम मोदी भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं. देखिए LIVE

09:05 AM

जी-20 में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा

G-20 में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यूपीआई (UPI) को बढ़ावा देने से लिए मोदी सरकार ने बड़ी पहल की है. इस सिलसिले में विदेशी मेहमानों को 2000-2000 रुपये दिए जाएंगे.

09:01 AM

राष्ट्रपति ने भेजा स्वागत संदेश

भारत के राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में लिखा, 'नई दिल्ली में 18वें G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी देश के नेताओं, उनके डेलिगेशन, अतिथि देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का हार्दिक स्वागत है. भारत की G20 प्रेसीडेंसी थीम, 'वसुधैव कुटुंबकम - एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य', टिकाऊ, समावेशी और मानव-केंद्रित विकास के लिए एक वैश्विक रोडमैप है. मैं जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिभागियों को इस दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में उनके प्रयासों में सफलता की कामना करती हूं.'

08:53 AM

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी

पीएम मोदी जी-20 सम्मेलन के सत्रों की शुरुआत से पहले भारत मंडपम पहुंचे हैं. आज से समिट का शुभारंभ हो रहा है. आज पहला सत्र 10.30 बजे शुरू होगा. 

08:52 AM

G20 Summit Update: 4 देशों के नेताओं से मिलेंगे करेंगे Modi, Britain-Japan-Italy-Germany से बैठक

08:23 AM

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम Chandrababu Naidu को CID ने किया गिरफ्तार

08:21 AM

G20 Summit Update: 4 देशों के नेताओं से मिलेंगे करेंगे Modi, Britain-Japan-Italy-Germany से बैठक

07:54 AM

भारत मंडपम में डिनर के लिए पहुंचे जापान के पीएम

जापान के पीएम फुमियो किशिदा और उनकी पत्नी युको किशिदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से आयोजित जी-20 रात्रिभोज के लिए दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे.

07:46 AM

सऊदी क्राउन प्रिंस भारत पहुंचे

जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) भारत पहुंच गए हैं. दिल्ली में एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ. 

07:45 AM

जर्मनी के चांसलर भारत पहुंचे

जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी के चांसलर भारत पहुंच चुके हैं. ओलाफ स्कोल्ज का नई दिल्ली पहुंचते हुए स्वागत हुआ. वो आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे.

07:37 AM

पीएम मोदी का व्यस्त कार्यक्रम

जी-20 समिट के दौरान पीएम मोजी 15 देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. कल आठ तारीख को कुछ नेताओं के साथ चर्चा हो चुकी है. वहीं पीएम मोदी आज 4 देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और इटली के साथ ज्वलंत वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी. आज पीएम मोदी पीएम मोदी यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय मुलाक़ात करेंगे. पीएम मोदी और जर्मन चांसलर के बीच द्विपक्षीय मुलाक़ात होगी. पीएम मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फ्यूमिओ किशिदा के बीच द्विपक्षीय मुलाक़ात होगी. पीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के बीच द्विपक्षीय मुलाक़ात होगी.

 

06:32 AM

फ्रांस के राष्ट्रपति और जर्मन चांसलर आज पहुंचेंगे दिल्ली

जी-20 समिट के लिए आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो और जर्मन चांसलर दिल्ली पहुंचेंगे. दोनों बड़े नेताओं की पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी. अधिकारिक जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के साथ मैक्रो का लंच 10 सितंबर को होगा.

06:23 AM

10 बजे भारत मंडपम पहुंचेगे PM मोदी

सभी वैश्विक नेता 09.30 बजे सुबह भारत मंडपम पहुंचने लगेंगे. पीएम मोदी सुबह 10 बजे वहां पहुंचेगे. पहला सत्र 10.30 बजे शुरू होगा. पहले सत्र का नाम वन अर्थ होगा. बैठरक से पहले सभी नेताओं का फोटो सेशन होगा. जी-20 समिट में वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. 

06:22 AM

पीएम मोदी का ट्वीट

इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि हमारी बैठक काफी प्रोडक्टिव थी. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की. जो कि भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ाएंगे. यह वैश्विक भलाई और दोनों देशों की दोस्ती में अहम भूमिका निभाएगी.

06:16 AM

मोदी-बाइडेन मुलाकात

पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर भी बात हुई. मोदी-बाइडन मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली. दोनों नेताओं और अनुवादकों के अलावा दोनों तरफ से 5-5 लोग थे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, PM के प्रधान सचिव, विदेश सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस चर्चा में अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और ट्रेज़री सचिव जेनेट येलेन भी मौजूद थीं. मोदी, बाइडन ने अपनी सरकारों से भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को सभी आयामों में परिवर्तित करने का काम जारी रखने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले हिंद-प्रशांत के समर्थन में क्वाड के महत्व को दोहराया. दोनों देशों के संयुक्त बयान में यह बात कही गई है. पीएम मोदी ने बाइडेन को क्वाड समिट के लिए न्योता दिया है. 

06:16 AM

मोदी-बाइडेन मुलाकात

पीएम मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात में भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी पर भी बात हुई. मोदी-बाइडन मुलाकात करीब 50 मिनट तक चली. दोनों नेताओं और अनुवादकों के अलावा दोनों तरफ से 5-5 लोग थे. भारत की तरफ से विदेश मंत्री जयशंकर, NSA अजीत डोभाल, PM के प्रधान सचिव, विदेश सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. इस चर्चा में अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और ट्रेज़री सचिव जेनेट येलेन भी मौजूद थीं. मोदी, बाइडन ने अपनी सरकारों से भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को सभी आयामों में परिवर्तित करने का काम जारी रखने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति बाइडन ने स्वतंत्र, खुले, समावेशी और लचीले हिंद-प्रशांत के समर्थन में क्वाड के महत्व को दोहराया. दोनों देशों के संयुक्त बयान में यह बात कही गई है. पीएम मोदी ने बाइडेन को क्वाड समिट के लिए न्योता दिया है. 

06:14 AM

PM मोदी और जो बाइडेन की मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पीएम मोदी से मुलाकात हो चुकी है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्वीट कर लिखा, 'आपको देखकर बहुत अच्छा लगा, श्रीमान प्रधानमंत्री। आज और जी20 के दौरान, हम पुष्टि करेंगे कि संयुक्त राज्य अमेरिका-भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है.'

06:11 AM

G-20 सम्मेलन 

आज पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर हैं. भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है. अपनी G-20 अध्यक्षता के तहत भारत समावेशी विकास, डिजिटल नवाचार, जलवायु परिवर्तन और न्यायसंगत वैश्विक स्वास्थ्य पहुंच जैसे विभिन्न मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. 

05:16 AM

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news