LIVE: समय के साथ कानून बदलने चाहिए, राज्यसभा में संविधान पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
Advertisement
trendingNow12561688

LIVE: समय के साथ कानून बदलने चाहिए, राज्यसभा में संविधान पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब

Voting on One Nationa One Election Bill: मंगलवार को लोकसभा में 'एक देश एक चुनाव' बिल पेश केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने पेश किया है. हालांकि विपक्ष इसको लेकर लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर है और बिल को असंवैधानिक बता रहा है.

LIVE: समय के साथ कानून बदलने चाहिए, राज्यसभा में संविधान पर गृहमंत्री अमित शाह ने दिया जवाब
LIVE Blog

आज की ताजा खबर 17 दिसंबर 2024: संसद के मानसून सेशन के दौरान आज लोकसभा में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल पेश किया जाएगा. इसके अलावा राज्यसभा में संविधान दिवस को लेकर बस होगी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी इस बहस में बोलेंगे. कहा जा रहा है कि मंगलवार को एक बार फिर से संसद के दोनों सदनों में बहस हो सकती है. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को 17 दिसंबर को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.

ज्ञानवापी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

दूसरी तरफ से वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद विवाद को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. मुस्लिम पक्ष और हिंदू पक्ष की कुल 7 याचिकाओं पर देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई होगी.  मुस्लिम पक्ष ने अपनी 6 याचिकाओं में इलाहाबाद हाईकोर्ट के अलग-अलग आदेशों को चुनौती दी है. इनमें हिंदू पक्ष की तरफ से दाखिल मुकदमों को सुनवाई योग्य मानने का इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश, व्यास जी के तहखाने में पूजा की इजाजत, वजूखाना के सर्वे की इजाजत, एडवोकेट कमिश्नर की नियुक्ति शामिल है.

प्रधानमंत्री की राजस्थान को बड़ी सौगात

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज यानी 17 दिसंबर को राजस्थान के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ यानी राजस्थान सरकार के 01 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वे जयपुर, राजस्थान में ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से संबंधित 46,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिनमें 7 केंद्र सरकार की और 2 राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं. वे 35,300 करोड़ रुपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जिनमें 9 केंद्र सरकार की और 6 राज्य सरकार की परियोजनाएं शामिल हैं.

दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण

इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर ग्रैप-4 लागू कर दिया गया है. सोमवार देर रात जारी किए गए इस फैसले से एक बार फिर पाबंदियां बढ़ गई हैं. मंगलवार की सुबह जारी किए गए AQI आंकड़ों ने फिर से सभी को हैरान कर दिया है. जारी किए गए आंकड़ों के मुताबतिक दिल्ली मथुरा रोड का AQI 429, प्रतापगंज AQI 444, ओखला फेज-2 AQI 433, नेहरू नगर 461, आनंद विहार 465, लोधी रोड 361, आइटीओ 434, आरके पुरम 427, नॉर्थ कैंपस का AQI 431 मांपा गया है.

देश और दुनिया की अन्य खबरों के अपडेट के बने रहें इसी पेज के साथ

17 December 2024
21:54 PM

Christian Parliamentarians Council: क्रिसमस की धूम

दिल्ली में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और शशि थरूर भारतीय ईसाई सांसद परिषद द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल हुए.

20:30 PM

Amit Shah Full Speech Rajya Sabha: अमित शाह का पूरा भाषण

 

20:20 PM

LK Advani shows gradual improvement: आडवाणी की हालत में सुधार

वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की हालत में धीरे-धीरे सुधार, आईसीयू से शिफ्ट किए जाने की संभावना

19:50 PM

Amit Shah Live: अमित शाह ने कहा, 'किसी शायर ने मुझे दुष्यंत कुमार की पंक्ति भेजी है'- 
 
एक गुड़िया की कई कठ-पुतलियों में जान है,
आज शायर ये तमाशा देख कर हैरान है,

कल नुमाइश में मिला वो चीथड़े हाल कपड़े पहने हुए
मैंने पूछा नाम कि तुम कौन हो, तो उसने कहा- मैं संविधान हूं।

दुष्यंत कुमार की ये कविता इंदिरा जी को समर्पित है।

19:45 PM

370 हटाने से तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई- शाह

अमित शाह ने मुंबई के एक मेयर का पत्र कोट किया जिसमें डॉक्टर आंबेडकर के जन्मस्थान पर स्मारक बनाने की मांग की गई थी जिसके जवाब में सरकार की ओर से ये कहा गया था कि स्मारक निजी पहल से ही बनने चाहिए. उन्होंने आंबेडकर के नाम पर बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बनवाए गए स्मारक गिनाए और कहा कि आज ये आंबेडकर आंबेडकर इसलिए कर रहे हैं  क्योंकि आज उनको मानने वाले लोग ज्यादा आ गए हैं. शाह ने कहा कि कांग्रेस इतने वर्षों तक 370 को गोद में खिलाने का काम करती आई. लोग कहते थे कि खून की नदियां बहने लगेंगी. नरेंद्र मोदी जी दूसरी बार सत्ता में आए और एक ही झटके में इसे हटाने का काम किया. खून की नदियां छोड़ो, एक कंकड़ भी चलाने की किसी में हिम्मत नहीं. शाह ने चिनाब ब्रिज से लेकर निर्यात में सभी केंद्र शासित प्रदेशों में जम्मू कश्मीर के नंबर वन पर आने का जिक्र करते हुए कहा कि 1 लाख 19 हजार करोड़ का निवेश आज आ गया है. ये पूछते हैं कि 370 हटाने से क्या हो गया. बताता हूं. इससे आपकी तुष्टिकरण की दुकान बंद हो गई है.

19:35 PM

हमारी बीजेपी की सरकारें अन्य राज्यों में भी UCC लाएंगी- शाह

आमित शाह ने मुस्लिम पर्सनल लॉ का जिक्र करते हुए कांग्रेस को घेरा और कहा कि कांग्रेस यह स्पष्ट करे कि एक कानून होना चाहिए या नहीं. इन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ के साथ हिंदू कोड बिल भी ला दिया. हम तो चाहते हैं कि कानून नए हों. हिंदू कोड बिल में कोई पुराना नियम नहीं है. सामान्य कानून को ही इन्होंने हिंदू कोड बिल का नाम दे दिया. चलो मान लिया कि पर्सनल लॉ होना चाहिए. तो पूरा शरिया लागू करिए. विवाह और तलाक के लिए पर्सनल लॉ, ये तुष्टिकरण की शुरुआत यहीं से हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने कई बार यूसीसी लाने की बात कही है. आप तुष्टिकरण नहीं ला सकते. हमने ही उत्तराखंड में यूसीसी लाने का काम किया है. दिग्विजय सिंह कहते हैं कि कौन रोाकता है, हम खुद रोकते हैं. सुनने के लिए धैर्य होना चाहिए. समाज में इतना बड़ा बदलाव लाने के लिए लागू कानून की न्यायिक मीमांशा होगी, बदलाव के लिए जो सुझाव आएंगे, उस पर विचार कर हर राज्य में बीजेपी की सरकार इसे लाएगी. आजकल एक फैशन हो गया है आंबेडकर आंबेडकर. इतना नाम भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता. आंबेडकर का नाम और ज्यादा लो, लेकिन उनके विचारों का भी अनुसरण करो. डॉक्टर आंबेडकर के कैबिनेट से इस्तीफे के बाद का बयान कोट करते हुए बीसी रॉय के पत्र का भी जिक्र किया और नेहरू का जवाब भी बताया.

16:37 PM

'केवल 3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा: संजय सिंह, सरकार ने दिया जवाब

संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इतना उखड़ गए कि बोल उठे - ''केवल 3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा'. संजय सिंह ने दिल्ली चुनाव से पहले मतदाता सूची से नाम काटे जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तुगलकाबाद के बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम कटवाए हैं. संजय सिंह के इस आरोप पर आसन से उपसभापति हरिवंश ने कहा कि इसे ऑथेंटिकेट कीजिएगा. संजय सिंह ने कहा कि इसे ऑथेंटिकेट करूंगा. इस पर नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि संजय सिंह ने जो मुद्दा उठाया है, नाम काटने का प्रावधान भी उसी संविधान में है जिस पर हम चर्चा कर रहे हैं.

15:55 PM

सीएम देवेंद्र से मिले उद्धव ठाकरे

नागपुर में शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे का कहा, 'आज हमारे पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने CM देवेंद्र फड़णवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से मुलाकात की. महाराष्ट्र सरकार के लिए काम करते समय, दोनों (सत्ता पक्ष और विपक्ष) को देश और राज्य के लाभ के लिए मिलकर काम करने के लिए राजनीतिक परिपक्वता दिखानी चाहिए.

 

15:30 PM

Shiv sena ubt chief uddhav thackeray meets cm Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे

उद्धवसेना यानी शिवसेना (यूबूीटी) यानी के चीफ उद्धव ठाकरे ने नागपुर में सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात (Uddhav Thackeray met CM Devendra Fadnavis) की है. जानकारी के मुताबिक उद्धव ने सीएम को जीत की बधाई दी.

15:30 PM

Shiv sena ubt chief uddhav thackeray meets cm Devendra Fadnavis: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे

उद्धवसेना यानी शिवसेना (यूबूीटी) यानी के चीफ उद्धव ठाकरे ने नागपुर में सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात (Uddhav Thackeray met CM Devendra Fadnavis) की है. जानकारी के मुताबिक उद्धव ने सीएम को जीत की बधाई दी.

14:04 PM

वाराणसी में मिला मंदिर जैसा दिखने वाला ढांचा, कई वर्षों से था बंद

वाराणसी के रिहायशी इलाके में मंदिर जैसा दिखने वाला एक बंद ढांचा मिला. मंदिर के चारों ओर पुलिस कर्मी तैनात हैं. वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा,'जो भी कार्रवाई करनी है, वह पुलिस को करनी है. मैं इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता. संबंधित विभाग कार्रवाई कर रहा है.'

13:06 PM

बिल के पक्ष में पड़े 269 वोट

लोकसभा में 'एक राष्ट्र एक चुनाव' विधेयक पेश किया गया. इस बिल के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े. बिल पर वोटिंग के बाद बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

13:02 PM

मैं राजस्थान की जनता को बधाई देता हूं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की जनता करोड़ों की सौगात देते हुए बोले,'मैं राजस्थान की जनता को, राजस्थान की भाजपा सरकार को एक साल पूरा करने के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. इस एक साल की यात्रा के बाद आप जब लाखों की तादात में आशीर्वाद देने आए हैं, मेरा भी सौभाग्य है कि मैं आज आपके आशीर्वाद को प्राप्त कर सका.' पीएम ने आगे कहा,'बीते 1 वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है. ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों को मजबूत नींव बना है.'

12:43 PM

जेपीसी को भेजने पर क्या बोले अमित शाह

एक देश एक चुनाव को लेकर बोलते हुए विपक्षी नेता को जवाब दिया और कहा कि जब कैबिनेट इस बिल पर चर्चा कर रही थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसको JPC के पास भेजने के लिए कहा था. इस पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री जी कहते हैं अगर मंत्री जी यह बिल जेपीसी को भेजना चाहिए तो वहां पर भी चर्चा होगी, उसके बाद फिर जेपीसी की रिपोर्ट के आधार कैबिनेट इस बिल को पास करेगी तो एक फिर चर्चा होनी है. इसलिए ज्यादा समय बर्बाद नहीं होना चाहिए.

12:18 PM

वन नेशन-वन इलेक्शन पर क्या बोले कल्याण बनर्जी?

तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने एक साथ चुनाव कराने संबंधी विधेयक पर कहा कि यह चुनावी सुधार नहीं है, एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने का प्रयास है तथा संविधान के मूल ढांचे पर हमला है; इस विधेयक से विधानसभाओं की स्वायत्तता छिन जाएगी.

12:10 PM

विपक्ष ने बताया संविधान विरोधी बाल

एक देश एक चुनाव बिल पेश होने के बाद विपक्ष ने विरोध शुरू कर दिया है. पहले कांग्रेस नेता ने इसका विरोध किया और फिर बाद में समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव ने कहा कि यह संविधान विरोधी बिल है. 

12:05 PM

थोड़ी देर में पेश होगा एक देश एक चुनाव बिल

एक देश एक चुनाव बिल थोड़ी देर में लोकसभा में पेश होने वाला है. बताया जा रहा है कि कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल संसद के अंदर यह बिल पेश करेंगे. 

12:00 PM

लोकतंत्र विरोधी दिवस मनाएगी भाजपा

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,'अगले साल आपातकाल लागू हुए 50 साल हो जाएंगे. हम लोकतंत्र विरोधी दिवस मनाएंगे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को इसमें शामिल होना चाहिए और लोगों से अपील करनी चाहिए कि 50 साल तक आपातकाल के दौरान लोकतंत्र का गला घोंटने का कुत्सित प्रयास किया गया. अगर आपके दिल में कहीं भी उनके लिए थोड़ी भी दया है, अगर आपके दिल में कहीं भी कोई पश्चाताप है, तो मैं आपसे अपील करता हूं कि आप 25 जून 2025 को लोकतंत्र विरोधी दिवस में शामिल हों.'

11:43 AM

किसान मजूदर मोर्चा के 309 दिन पूरे

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर कहते हैं,'आज 13 जनवरी से शुरू हुए किसान मजदूर मोर्चा के 309 दिन पूरे हो गए हैं और दल्लेवाल की भूख हड़ताल 22वें दिन में प्रवेश कर गई है. फिर भी मोदी सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. उन्हें लगता है कि वे हमारी मांगों को दबाने में सफल हो जाएंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष मिलकर किसानों की आवाज दबा रहे हैं. मैं कल के ट्रैक्टर मार्च के लिए हरियाणा के किसान-मजदूरों का धन्यवाद करता हूं. मैं पंजाब के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे कल दोपहर 12 से 3 बजे तक रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे स्टेशन ब्लॉक करें.'

11:38 AM

सरदार पटेल पर क्या बोले नड्डा?

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,'तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल को देश को एक करने का काम दिया गया था और मुझे बहुत खुशी हुई कि लंबे समय के बाद मैंने कांग्रेस की तरफ से भी सरदार पटेल का नाम सुना. लंबे समय के बाद मैंने कांग्रेस के लोगों को महापुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बोलते सुना. उन्होंने 562 रियासतों को एक किया और जम्मू-कश्मीर को तत्कालीन प्रधानमंत्री के लिए छोड़ दिया.'

11:34 AM

संविधान पर बहस के दौरान नड्डा बताया कमल का महत्व

संविधान पर बहस के दौरान राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,'जब हम संस्कृति की बात करते हैं, तो कई लोगों को लगता है कि हम प्रगतिशील नहीं हैं. मैं उनका ध्यान दिलाना चाहता हूं कि संविधान की मूल प्रति में अजंता और एलोरा की गुफाओं की छाप भी थी. हम उस पर कमल की छाप भी देखते हैं. कमल इस बात को दर्शाता है कि कीचड़ और दलदल से निकलकर आजादी की लड़ाई लड़ने के बाद हम एक नई सुबह के साथ और नए संविधान के साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं. इसलिए हमारा संविधान भी हमें कमल के फूल से प्रेरणा देता है कि तमाम परेशानियों के बावजूद हम लोकतंत्र को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

11:13 AM

राज्यसभा में क्या बोले जेपी नड्डा

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,'ये जो पर्व हम मनाते हैं, वो एक तरह से संविधान के प्रति हमारी निष्ठा, संविधान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है. मुझे विश्वास है कि हम इस अवसर का सदुपयोग राष्ट्रीय लक्ष्य को पूरा करने में करेंगे. हम सब जानते हैं कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है लेकिन जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा कि ये न केवल सबसे बड़ा लोकतंत्र है बल्कि ये लोकतंत्र की जननी है.'

11:08 AM

कांग्रेस का बांग्लादेश को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन

प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस और विपक्ष के सांसदों ने भी बांग्लादेश को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान सांसदों ने 'भारत सरकार होश में आओ' और 'बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को न्याय दो' के नारे भी लगाए.

10:57 AM

फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश वाला बैग लेकर पहुंची प्रियंका गांधी

सोमवार को प्रियंका गांधी फिलिस्तीन वाला बैग टांगकर संसद पहुंची थीं. वहीं आज यानी मंगलवार को बांग्लादेश वाला बैग टांगकर संसद पहुंची हैं. प्रियंका गांधी के इस बैग पर लिखा हुआ है कि 'बांग्लादेश के हिंदू और ईसाइयों के साथ खड़े हों.'

 

10:44 AM

एक देश चुनाव पर कांग्रेस को नकारात्मक खेल देखेगा भारत

एक राष्ट्र, एक चुनाव बिल पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'एक राष्ट्र, एक चुनाव देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण मुद्दा है. यह किसी पार्टी या किसी अन्य व्यक्ति के लिए नहीं है, यह देश के लिए है. जब एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पेश किया जाएगा तो मुझे उम्मीद है कि देश कांग्रेस को नकारात्मक खेल खेलते हुए देखेगा. जब भारत को स्वतंत्रता मिली, तो 2 दशकों तक भारत में एक राष्ट्र, एक चुनाव था. कांग्रेस के ज़रिए धारा-356 का गलत इस्तेमाल करने के बाद ही संसद और कुछ राज्यों के बीच अलग-अलग चुनाव हुए. क्या कांग्रेस का मतलब यह है कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की इतने लंबे समय तक सरकार अवैध थी क्योंकि उस समय एक राष्ट्र, एक चुनाव था?...क्या कांग्रेस का मतलब यह है कि देश को 5 साल तक महीने-दर-महीने चुनाव करवाते रहना चाहिए? हमें यह समझना चाहिए कि हम देश और इस देश के लोगों की सेवा के लिए चुनाव करते हैं.'

10:23 AM

हथकड़ी पहनकर विधानसभा पहुंचे बीआरएस नेता

हैदराबाद: गिरफ्तार किए गए लागचेरला किसानों के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध के तौर पर बीआरएस विधायक काले कपड़े और हथकड़ी पहनकर तेलंगाना विधानसभा पहुंचे.

10:03 AM

एक देश एक चुनाव का करेंगे विरोध: कांग्रेस

लोकसभा में आज एक चुनाव एक देश बिल पेश होगा. इससे पहले कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा,'कांग्रेस पार्टी एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को पूरी तरह से और व्यापक रूप से खारिज करती है. हम इसे पेश करने का विरोध करेंगे. हम इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेजने की मांग करेंगे. हमारा मानना ​​है कि यह असंवैधानिक है. हमारा मानना ​​है कि यह मूल ढांचे के खिलाफ है और इसका मकसद इस देश में लोकतंत्र और जवाबदेही को खत्म करना है.'

09:16 AM

मां के निजी सचिव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी

केरल के त्रिशूर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के पूर्व निजी सचिव पीपी माधवन को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे. 16 दिसंबर को 73 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से से पीपी माधवन का निधन हो गया.

09:15 AM

बिहार के गया पहुंचे अनुरा कुमारा

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा बिहार के गया पहुंच गए हैं. अनुरा कुमारा की यह पहला भारतीय दौरा है. 

08:36 AM

निकिता सिंघानिया के चाचा को मिली जमानत

प्रयागराज बेंगलूर के बहुचर्चित अतुल सुभाष सुसाइड मामले से जुड़ी बड़ी ख़बर है कि आरोपी सुशील कुमार को हाईकोर्ट ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत दे दी है. सुशील कुमार मुख्य आरोपी निकिता सिंघानिया के चाचा हैं. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार को 4 सप्ताह के लिए ट्रांजिट अग्रिम जमानत दी है. इस दौरान याची को संबंधित न्यायालय में अपनी याचिका दाखिल करनी होगी. अतुल सुभाष सुसाइड केस में निकिता, अनुराग, निशा और सुशील कुमार के खिलाफ दर्ज है मुकदमा.

08:33 AM

दिल्ली: फैक्ट्री में लगी भयानक आग

आज सुबह N-63 सेक्टर-1 बवाना इंडस्ट्रियल इलाके में एक फैक्ट्री में भयानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम काम किया है. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग पर काबू पा लिया गया है. 

08:32 AM

संभल के शिव-हनुमान मंदिर में पूजा

लोग संभल में शिव-हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए. यह मंदिर 14 दिसंबर को जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान खोजा गया था.

08:30 AM

उत्तर प्रदेश में ठंड का कहर

ठंड बढ़ने के साथ कानपुर शहर में लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव के पास बैठे हैं. IMD के अनुसार शहर में न्यूनतम तापमान 6°C दर्ज किया गया.

08:29 AM

आनंद विहार की सबसे जहरीली हवा

राजधानी दिल्ली और एनसीआर में एक बार फिर से ग्रैप4 लागू कर दिया है. क्योंकि एक बार फिर हवा जहरीली हो गई है. मंगलवार की सुबह भी AQI लेवल हुआ 400 पार रहा. दिल्ली मथुरा रोड का AQI 429, प्रतापगंज AQI 444, ओखला फेज-2 AQI 433, नेहरू नगर 461, आनंद विहार 465, लोधी रोड 361, आइटीओ 434, आरके पुरम 427, नॉर्थ कैंपस का AQI 431 मांपा गया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news