Kanjhawala Girl Death Case: घटना वाली रात न्यू ईयर मनाने मुरथल ढाबे पहुंचे थे आरोपी, कार में पी गए थे ढाई बोतल शराब; कंझावला मामले में नया खुलासा
Advertisement
trendingNow11512100

Kanjhawala Girl Death Case: घटना वाली रात न्यू ईयर मनाने मुरथल ढाबे पहुंचे थे आरोपी, कार में पी गए थे ढाई बोतल शराब; कंझावला मामले में नया खुलासा

Kanjhawala Delhi Girl Death Case Latest: कंझावला में लड़की की कार से घसीटकर हुई दर्दनाक मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है. नए साल का जश्न मनाने निकले आरोपी कार में बैठकर ढाई बोतल शराब पी गए थे. इसके बाद उन्होंने इस भयानक घटना को अंजाम दिया. 

Kanjhawala Girl Death Case: घटना वाली रात न्यू ईयर मनाने मुरथल ढाबे पहुंचे थे आरोपी, कार में पी गए थे ढाई बोतल शराब; कंझावला मामले में नया खुलासा

Kanjhawala Delhi Girl Death Case Update: दिल्ली के कंझावला इलाके में युवती की कार से घसीटकर हुई दर्दनाक मौत के मामले में किरकिरी से केंद्रीय गृह मंत्रालय एक्शन में आ गया है. मंत्रालय ने इस मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि वह स्पेशल पुलिस कमिश्नर शालिनी सिंह (Shalini Singh) से इस मामले की जांच करवाकर अपनी रिपोर्ट सौंपे. मंगलवार को मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ सकती है, जिसके बाद ही क्लियर हो पाएगा कि उसकी मौत की असल वजह क्या रही. इसके साथ ही मृतका के शव की अंतयेष्टि भी मंगलवार को होने की संभावना है. 

सोमवार को बॉडी का हुआ पोस्टमार्टम

कंझावला मामले में मृतका (Kanjhawala Delhi Girl Death Case) की बॉडी का सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस पोस्टमार्टम को तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस टीम आज रात क्राइम सीन को रिक्रिएट कर सकती है. इसमें आरोपियों को साथ लेकर उन्हीं रूटों पर घटना को नाटकीय तरीके क्रिएशन किया जाएगा, जिस रूट पर यह घटना हुई थी. इस मामले में कोर्ट की ओर से पांचों आरोपियों की 3 दिन की रिमांड सोमवार को मंजूर हो गई. 

गाड़ी में ढाई बोतल शराब पी गए

सूत्रों के मुताबिक आरोपियों (Kanjhawala Delhi Girl Death Case) ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अमित अपने दोस्त की गाड़ी लेकर आया और उसने बाकियों के साथ मिलकर प्लान किया कि मुरथल में जाकर न्यू ईयर की पार्टी की जाए. आरोपियों के मुताबिक जब वे मुरथल पहुंचे तो भारी भीड़ होने के कारण उन्हें वहां पर खाना नहीं मिल सका. इसके बाद पांचों वापस आ गए. मुरथल जाने और आने के दौरान गाड़ी में शराब का दौर लगातार चल रहा था और पांचों लोग शराब पी रहे थे. इस दौरान उन्होंने करीब ढाई बोतल शराब पी ली. 

रात 2 से ढाई बजे के बीच हुई घटना

पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के मुताबिक वापसी में पीरागढ़ी के पास उन पांचों ने खाना खाया. इसके बाद जब मनोज मित्तल को घर छोड़ने जा रहे थे, तभी तड़के तकरीबन 2 से ढाई बजे के बीच तक स्कूटी से आमने सामने की टक्कर हुई. आरोपियों का दावा है कि टक्कर के बाद उन्होंने गाड़ी को बैक किया और वहां से निकल गए. उस एक्सिडेंट में लड़की गाड़ी में फंस गई थी. इस दौरान गाड़ी चलाने वाले को लगा कि कार में कुछ फंस गया है लेकिन बाकियों ने कहा कि कुछ नही है और वे गाड़ी चलाते रहे.

यू-टर्न पर गाड़ी के नीचे दिखा लड़की का हाथ

पुलिस (Kanjhawala Delhi Girl Death Case) सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त मिथुन कार में लेफ्ट साइड में बैठा हुआ था. जब गाड़ी ने यू-टूर्न लिया तो उसे लड़की का हाथ नज़र आया. इसके बाद उन्होंने गाड़ी रोकी. ऐसा करते ही मर चुकी लड़का क्षत-विक्षत शव नीचे गिर गया. उन्होंने नीचे उतरकर शव  को देखा और फिर कार लेकर वहां से फरार हो गए. उन्होंने जिससे गाड़ी ली थी, उसे वापस कर दिया. ऐसा करते हुए आरोपियों ने कार मालिक को यह भी बता दिया कि उससे एक्सिडेंट हुआ है लेकिन कितना बड़ा हुआ है, यह नहीं बताया. दिल्ली पुलिस आरोपियों के इस बयान को वेरिफाई करने में लगी है. 

(पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं)

Trending news