IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की आहट के बीच फिर पलटी मारने वाला है मौसम, जान लें ताजा अपडेट
Advertisement
trendingNow11923139

IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की आहट के बीच फिर पलटी मारने वाला है मौसम, जान लें ताजा अपडेट

Delhi NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चलने की वजह से मौसम फिलहाल सुहावना बन गया है लेकिन अब यह फिर पलटी मारने वाला है. 

IMD Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में ठंड की आहट के बीच फिर पलटी मारने वाला है मौसम, जान लें ताजा अपडेट

All India Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार को हुई बारिश से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में तब्दीली आ गई है. अब रात और सुबह के वक्त लोगों को ठंड महसूस हो रही है. जबकि दिन में भी धूप खिलने के बावजूद मौसम सुहावना बना हुआ है. अब मौसम विभाग ने इस वीकेंड के लिए ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी शुक्रवार से दिन और रात के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़त होगी. इसके साथ ही हवाओं की दिशा भी बदलकर उत्तर-पश्चिम से उत्तर की ओर हो जाएगी. 

सुहावने मौसम का अहसास

मौसम वैज्ञानिकों का आकलन है कि आज से तापमान बढ़ने की वजह से अचानक बढ़ी ठंड से लोगों को राहत मिलेगी. इसके साथ ही अगले 6 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान (Delhi NCR Weather Forecast) 17 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रह सकता है. इस दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है, जिससे दिन में धूप भी चटक खिली रहेगी. इससे लोगों को सुहावने मौसम का अहसास होगा. 

फिर बदलने वाला है मौसम

वहीं प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक उत्तर पश्चिम भारत में एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके 22 अक्टूबर को उत्तर पश्चिम भारत में पहुंचने की संभावना है. इसकी वजह से राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ ठंडी हवाओं के झोंके चल सकते हैं. इससे ठंड और तेज हो जाएगी और लोगों को दिन के लिए जर्सी निकालनी पड़ सकती है. 

इन राज्यों में बारिश की उम्मीद

अगले 24 घंटे के मौसम (Weather Update of 20 October 2023) की बात करें तो आज केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश संभव है.  पश्चिमी राजस्थान में 21 और 21 अक्टूबर को छिटपुट हल्की बारिश होने की संभावना है. अगले दो से तीन दिनों के लिए लक्षद्वीप, दक्षिणपूर्व अरब सागर और मध्य अरब सागर में मछुआरों को बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

Trending news