Honeypreet Ram Rahim: हनीप्रीत ने वेलेंटाइन डे पर राम रहीम के साथ काटा केक, हाथ पकड़कर बोली- जिंदगी इतनी..
Advertisement
trendingNow11571649

Honeypreet Ram Rahim: हनीप्रीत ने वेलेंटाइन डे पर राम रहीम के साथ काटा केक, हाथ पकड़कर बोली- जिंदगी इतनी..

Honeypreet Ram Rahim Valentine's Day: वेलेंटाइन डे के दिन हनीप्रीत और दुष्कर्म के दोषी राम रहीम का अलग अंदाज देखने को मिला. प्यार के इस दिन इंस्टाग्राम पर दस लाख फॉलोअर होने पर हनीप्रीत ने इसे सेलिब्रेट किया.

Honeypreet Ram Rahim: हनीप्रीत ने वेलेंटाइन डे पर राम रहीम के साथ काटा केक, हाथ पकड़कर बोली- जिंदगी इतनी..

Honeypreet Ram Rahim Valentine's Day: वेलेंटाइन डे के दिन हनीप्रीत और दुष्कर्म के दोषी राम रहीम का अलग अंदाज देखने को मिला. प्यार के इस दिन इंस्टाग्राम पर दस लाख फॉलोअर होने पर हनीप्रीत ने इसे सेलिब्रेट किया. हनीप्रीत और राम रहीम ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर केक काटा. दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे. केक काटने के बाद हनीप्रीत ने कहा कि जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर आप न मिलते.

हनीप्रीत और राम रहीम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि राम रहीम और हनीप्रीत यूट्यूब अकाउंट पर संगत करते रहते हैं. साथ ही मानवता और भलाई का संदेश देते हैं. नशा छोड़ने की अपील करते हुए गुरुमंत्र भी देते हैं.

हनीप्रीत इस वीडियो में बिल्कुल बदली हुई लग रही हैं. इस दौरान हनीप्रीत बिल्कुल बदले अंदाज में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए हनीप्रति ने कहा- किस तरह करूं शुक्रिया अल्फाज नही होते, जिंदगी नहीं होती इतनी खूबसूरत अगर पापा आप न मिलते, पापा हम आपकी शिक्षाओं पर ऐसे ही चलते रहें, फक्र मुझे होता है, आपकी रहमत पर, लोग जब मुझे बेटी आपकी कहते हैं.

बता दें कि दुष्कर्म के मामले में दोष सिद्ध होने पर राम रहीम सुनरिया जेल में सजा काट रहा है. इस दौरान वह पैरोल पर बाहर है और हनीप्रीत और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वक्त गुजार रहा है. ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. आश्रम की गुरुगद्दी को लेकर राम रहीम पहले ही कह चुका है कि.. हम थे, हम है, हम ही रहेंगे. हनीप्रीत अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अकसर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news