लोथल पुरातात्विक साइट पर PhD स्टूडेंट के साथ 15 गहरे गड्ढे में उतरीं प्रोफेसर, अचानक गिर गई मिट्टी; 1 की मौत
Advertisement
trendingNow12533493

लोथल पुरातात्विक साइट पर PhD स्टूडेंट के साथ 15 गहरे गड्ढे में उतरीं प्रोफेसर, अचानक गिर गई मिट्टी; 1 की मौत

अहमदाबाद के धोलका में स्थित लोथल पुरातात्विक साइट पर दो महिलाएं 15 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सैंपल ले रही थीं और मिट्टी गीली होने के कारण चट्टान अचानक गिर गई. इसके बाद पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रोफेसर यामा दीक्षित को चोट लगी है.

लोथल पुरातात्विक साइट पर PhD स्टूडेंट के साथ 15 गहरे गड्ढे में उतरीं प्रोफेसर, अचानक गिर गई मिट्टी; 1 की मौत

गुजरात के अहमदाबाद के धोलका में स्थित लोथल पुरातात्विक साइट पर एक दुखद घटना घटी है, जहां एक रिसर्च साइट पर भूस्खलन के बाद दो भूविज्ञानी मलबे में दब गए. बताया जा रहा है कि प्रोफेसर यामा दीक्षित और पीएचडी स्टूडेंट सुरभि वर्मा सैंपल लेने के लिए गड्ढे में उतरी थीं, लेकिन अचानक मिट्टी गिर गई और सुरभि वर्मा की मौत हो गई है, जबकि प्रोफेसर यामा दीक्षित को बचा लिया गया है. यामा का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोनों भूविज्ञानी धोलका के लोथल में मिट्टी के नमूने लेने आई थीं.

15 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई थीं दोनों भूविज्ञानी

दिल्ली और गांधीनगर से एक टीम धोलका में हड़प्पा संस्कृति के स्थल लोथल में रिसर्च के लिए आई थी. दोनों महिला अधिकारी नमूने एकत्र करने के लिए 15 फीट से अधिक गहरे गड्ढे में उतरी थीं. तभी अचानक मिट्टी की चट्टान गिरी और दोनों महिला अधिकारी उसमें दब गईं. एक महिला अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दूसरी महिला अधिकारी को निकालने के लिए ऑपरेशन चलाया और सुरक्षित निकाल लिया.

3 दिनों से सैंपल इकट्ठा कर रहे थे

धोलका के लोथल में दिल्ली से एक असिस्टेंट प्रोफेसर और एक छात्र सैंपल के लिए आए थे. वे पिछले तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों से सैंपल इकट्ठा कर रहे थे. आज (27 नवंबर) सुबह लोथल क्षेत्र से भूवैज्ञानिक नमूने एकत्र कर रहा थे. उस समय ये दोनों 15 फीट गहरा गड्ढा खोदकर सैंपल ले रही थीं. मिट्टी गीली होने के कारण चट्टान अचानक गिर गई, जिसमें पीएचडी छात्रा सुरभि वर्मा की मौत हो गई है. सुरभि वर्मा आईआईटी दिल्ली में पीएचडी कर रही थीं. जबकि, प्रोफेसर यामा दीक्षित को चोटे आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news