G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से ऋषि सुनक तक, दिल्ली के इन 5 स्टार होटलों में रुकेंगे सभी विदेशी मेहमान
Advertisement
trendingNow11859859

G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से ऋषि सुनक तक, दिल्ली के इन 5 स्टार होटलों में रुकेंगे सभी विदेशी मेहमान

G-20 Delhi: भारत में जी- 20 की मेजबानी के लिए विदेशी मेहमानों के स्वागत से लेकर सुरक्षा तक के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कौन सा राष्ट्राध्यक्ष कहां रुकेगा?

 

G20 Summit: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से ऋषि सुनक तक, दिल्ली के इन 5 स्टार होटलों में रुकेंगे सभी विदेशी मेहमान

G-20 hotel arrangements Delhi: भारत G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है. अमेरिका से लेकर यूरोप तक के कई राष्ट्राध्यक्ष 7 से 10 सितंबर के बीच दिल्ली में होंगे. ये नेता जिन होटल्स में रुकने वाले हैं. वहां उनकी सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. ये होटल इतने आलीशान और महंगे हैं कि इनका एक रात का किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

दिल्ली में कौन सा राष्ट्राध्यक्ष किस होटल में रूकेगा?

नई दिल्ली में विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अब से कुछ ही घंटों में विदेशी राजनेताओं और उनके डेलिगेशन के भारत पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में क्या कुछ खास इंतजाम किए गए हैं. इससे पहले आपको बताते हैं कि कौन से देश के नेता यानी राष्ट्राध्यक्ष कहां रुकेंगे?

1. अमेरिका- ITC Maurya (400 कमरे)
2. चीन- Taj Palace (प्रीमियर)
3. ब्राज़ील- Taj Palace
4. रूस- The Oberoi (विदेश मंत्री)
5. तुर्किए- The Oberoi, The trident Gurugram
6. UAE- Taj Man Singh
7. सऊदी अरब- The Leela
8. फ्रांस- The Claridges
9. जर्मनी- Shangri La
10. इटली- Hyatt & JW Marriott
11. जापान- The Lalit
12. कनाडा- The Lalit
13. ब्रिटेन- Shangri La & The Lalit
14. ऑस्ट्रेलिया- The Imperial
15. इंडोनेशिया- The Imperial
16. नाइजीरिया- Le Meridian
17. नीदरलैंड- Le Meridian
18. स्पेन- Le Meridian, Hyatt Regency and Roseate House
19. मॉरीशस- Le Meridian
20. दक्षिण कोरिया- Oberoi Gurugram
21. यूरोपियन यूनियन- Le Meridian
22. ओमान- The Oberoi
23. बांग्लादेश- The Grand New Delhi, Vasant Kunj
24. मिस्त्र- Sheraton New Delhi, Saket
25. मेक्सिको- Radission Blu, Dwarka

खाने में मिलेगा भारत के हर राज्य का जायका

विदेशी मेहमानों के लिए इन होटलों में खाने-पीने के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं. मेहमानों को हर राज्य का टेस्ट परोसा जाएगा. सुपर फूड के रूप में मिलेट्स से बने व्यंजन परोसे जाएंगे. खास शेफ को इस काम में लगाया गया है. इनमें से कुछ होटलों का किराया 10 लाख रुपये तक है. दिल्ली के कुछ और खास होटलों के किराए की बात करें तो ताज मानसिंह के ‘ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट-रायसीना’ में एक रात रुकने का किराया भी 10 लाख रुपये से शुरू होता है. दिल्ली के ओबेरॉय में ‘लग्जरी सुइट’ का किराया 2.5 लाख रुपये से शुरू होता है, तो गुरुग्राम के लीला पैलेस के प्रेसिडेशियल सुइट का किराया 2.10 लाख रुपये होगा. इसी तरह शांगरी- ला होटल, ललित और इंपीरियल जैसे होटल्स में भी प्रेसिडेंशियल सुइट और हाई लग्जरी रूम्स का किराया 1 से 2 लाख रुपये के बीच है.

Trending news