Advertisement
trendingPhotos2609336
photoDetails1hindi

सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की बाप हैं अमिताभ बच्चन की ये 7 फिल्में, एक-एक करके हर दिन निपटा लें; रेटिंग भी हैं झकास

Amitabh Bachchan Top 7 Movies: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल ज्यादा हो गए हैं. उन्होंने अपने करियर की 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. अगर आप अमिताभ बच्चन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं तो हम आपको बिग बी की कुछ बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के नाम बता रहे हैं, जिनके आगे बॉलीवुड और साउथ की अच्छी-अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में कुछ भी नहीं हैं. चलिए बताते हैं इन शानदार फिल्मों के बारे में.  

अमिताभ बच्चन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में

1/8
अमिताभ बच्चन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में

अगर आप अमिताभ बच्चन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं, तो हम आज आपको बिग बी की कुछ ऐसी बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके आगे बॉलीवुड और साउथ की अच्छी-अच्छी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में भी कुछ नहीं हैं. ये फिल्में आपको शानदार कहानियों और दमदार अभिनय का बेहतरीन एक्सपीरियंस देती हैं. अमिताभ की फिल्मों में हमेशा कुछ खास होता है!

 

आंखें (2002)

2/8
आंखें (2002)

ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुष्मिता सेन नजर आ रही हैं. ये एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी तीन अंधे लोगों के ईद-गिर्द घूमती है. जहां अमिताब अपने ही बैंक में इन तीनों से चोरी करवाने के लिए सुष्मिता से ट्रेनिंग दिलवाते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 7.4 है. इसे आप प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर आसानी से फ्री में देख सकते हैं. 

बदला (2019)

3/8
बदला (2019)

ये फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, अमृता सिंह मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ये एक सस्पेंस थ्रिलर है, फिल्म की कहानी एक वकील (अमिताभ बच्चन) एक यंग लड़की महिला (तापसी पन्नू) के ईद-गिर्द घूमती है, जो इस लड़की का केस लेता है, जिसको अपने लवर का मर्डर के आरोप में फंसी की सजा होती है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.8 है. आप इस फिल्म को ओटीटी नेटफ्लिक्स या फ्री में यूट्यूब भी देख सकते हैं.

चेहरे (2021)

4/8
चेहरे (2021)

ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी, अन्नू कपूर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये एक मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है. जिसमें एक इंसान (इमरान हाशमी) एक बर्फीले इलाके में फंस जाता है और कुछ रिटायर्ड वकीलों के साथ एक मॉक ट्रायल में शामिल होता है. इसकी IMDb रेटिंग 6.4 है. अगर आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो या यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं. 

कांटे (2002)

5/8
कांटे (2002)

ये फिल्म 2002 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये एक शानदार थ्रिलर फिल्म है. इसकी कहानी छह अपराधियों की कहानी दिखाती है, जो एक बैंक डकैती की प्लानिंग बनाते हैं, लेकिन चीजें गलत हो जाती हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.1 है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो इसको प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं. 

पिंक (2016)

6/8
पिंक (2016)

ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, जिसको अब तक सबसे शानदार थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी और एंड्रिया तारियांग नजर आ रही हैं. इस फिल्म की कहानी तीन लड़कियों के ईद-गिर्द घूमती है, जिन पर एक लीडर का बेटा झूठे आरोप लगाता है और अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में उनकी मदद करता है और उनके लिए न्याय की लड़ाई लड़ता है. इसकी IMDb रेटिंग 8.1 है. इसको आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. 

तीन (2016)

7/8
तीन (2016)

ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी. इसमें अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विद्या बालन जैसे कलाकार नजर आए थे. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक दादा (अमिताभ बच्चन) अपनी पोती के अपहरण की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी (विद्या बालन) और एक पादरी (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) उसकी मदद करते हैं. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 7.3 है. इसको आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

वजीर (2016)

8/8
वजीर (2016)

ये फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी नजर आ रही हैं. फिल्म की कहानी एक एटीएस अधिकारी (फरहान अख्तर) और एक व्हीलचेयर-बाउंड शतरंज मास्टर (अमिताभ बच्चन) मिलकर एक रहस्यमयी दुश्मन से निपटते हैं. इसकी गिनती अच्छी थ्रिलर फिल्मों में होती है. इसकी IMDb रेटिंग 7.1 है और अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं इसको नेटफ्लिक्स या यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़