Jammu Kashmir News: काफी देर तक मोलभाव करने के बाद आख़िरकार एक शिकारी तेंदुए की एक खाल को लेकर श्रीनगर के डल गेट के पास पहुंच गया जिसे पकड़ा गया. उसी की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया गया.
Trending Photos
DRI arrested J&K Police Constable: डीआरआई ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में तेंदुए को मार कर उनकी खाल (Leopard Skin) बेचने के आरोप में जम्मू कश्मीर पुलिस (J&K Police) के जवान समेत आठ आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. पकड़े गए सभी आरोपियों के पास से चार तेंदुओं की खाल भी बरामद की गयी है. दरअसल डीआरआई की मुंबई (DEI Mumbai) और गोवा (DRI GOA) यूनिट को इस बात की जानकारी मिली थी कि कुछ लोग तेंदुए की खाल को बेचने की कोशिश में लगे हुये हैं. इसी जानकारी के बाद DRI के अधिकारियों ने शिकारियों से बातचीत करनी शुरू की और आखिर में जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर पहुंच गये.
यूं जाल में फंसे शिकारी
काफी देर तक मोलभाव करने के बाद आख़िरकार एक शिकारी तेंदुए की एक खाल को लेकर श्रीनगर के डल गेट के पास पहुंच गया जिसे पकड़ा गया. उसी की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ़्तार कर लिया गया. इन दोनों को गिरफ़्तार करने के बाद दुसरे गैंग से टीम ने बातचीत शुरू की और काफ़ी मोलभाव के बाद दूसरे गैंग के 3 लोग तीन तेंदुओं की खाल लेकर DRI के अधिकारियों के पास आये जिन्हें तुरंत पकड़ लिया गया. उनकी निशानदेही पर बाकी तीन साथियों को भी गिरफ़्तार किया गया.
पुलिसवाले की मिलीभगत
जांच के दौरान पता चला कि आठ आरोपी जो गिरफ़्तार किये गये उनमें एक जम्मू कश्मीर पुलिस का कांस्टेबल है. ये सभी आरोपी इन तेंदुए को लद्दाख, डोडा और उड़ी इलाके के जंगलों में शिकार कर के इनकी खाल को बेचने की कोशिश कर रहे थे.