Weather Forecast Today: अभी खत्म नहीं हुआ है बारिश का दौर, इस दिन से फिर बरसेगा झमाझम पानी; जान लें मौसम का ताजा हाल
Advertisement
trendingNow11621096

Weather Forecast Today: अभी खत्म नहीं हुआ है बारिश का दौर, इस दिन से फिर बरसेगा झमाझम पानी; जान लें मौसम का ताजा हाल

Weather Update Today: अगर आप घर की मरम्मत करवाने या कहीं बाहर घूमने जाने की सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं. एक और पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से देश में 24 मार्च से बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है. 

 

Weather Forecast Today: अभी खत्म नहीं हुआ है बारिश का दौर, इस दिन से फिर बरसेगा झमाझम पानी; जान लें मौसम का ताजा हाल

Delhi NCR Weather Update: फरवरी के आखिरी दिनों में ऐसा लग रहा था कि एक महीना पहले ही गर्मियों का आगमन हो गया है लेकिन पिछले 3 दिनों से बरस रही रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं ने एक बार फिर ठंडे मौसम की वापसी कर दी है. मंगलवार को भी दिन का तापमान सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम बना रहा. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अचानक यह बदलाव देखने को मिल रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर में 24 मार्च से फिर बारिश

मौसम विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार अभी बारिश (Weather Forecast Today) का दौर अगले कुछ दिनों तक बना रहेगा. पश्चिमी हिमालय में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसका असर दिल्ली-एनसीआर में 24 मार्च को देखने को मिल सकता है. इस विक्षोभ के प्रभाव की वजह से कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी. साथ ही ठंडी हवाएं चलने से लोगों को सर्दी का अहसास होगा. 

आज भी छाए रहेंगे आसमान में बादल

उन्होंने बताया कि आज भी आसमान में बादल (Weather Forecast Today) छाए रहने की संभावना है. आज का अधिकतम और न्यूनतम तापमान मंगलवार के मुकाबले थोड़ा बढ़ने की उम्मीद है. यह तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है. हालांकि आज यानी 22 मार्च के बाद तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. इसके बाद 24 मार्च को रात का न्यूनतम तापमान एक बार फिर से 14-15 डिग्री के बीच पहुंच जाएगा.

बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान

उधर इस बेमौसमी बारिश ने फसलों (Weather Forecast Today) को भारी नुकसान पहुंचाया है. हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की फसल काफी प्रभावित हुई है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खेतों में पककर खड़ी हुई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई. पंजाब में करीब 1.5 लाख हेक्टेयर में खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर गिरकर खराब हो जाने की आशंका है. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news