Aadhar Card: ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले को आधार कार्ड अपडेट करना पड़ा महंगा, GST अधिकारियों ने घर पर मारा छापा
Advertisement
trendingNow11466465

Aadhar Card: ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले को आधार कार्ड अपडेट करना पड़ा महंगा, GST अधिकारियों ने घर पर मारा छापा

Chhattisgarh के रायगढ़ शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है. शहर में ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले युवक को अपना आधार कार्ड अपडेट करना इतना महंगा पड़ गया कि जीएसटी के अधिकारी छापा मारने पहुंच गए.

Aadhar Card: ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले को आधार कार्ड अपडेट करना पड़ा महंगा, GST अधिकारियों ने घर पर मारा छापा

Aadhar Card Update: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है. शहर में ठेले पर पाव भाजी बेचने वाले युवक को अपना आधार कार्ड अपडेट करना इतना महंगा पड़ गया कि जीएसटी के अधिकारी छापा मारने पहुंच गए. अधिकारी जब घर में दबिश देने पहुंचे को युवक का परिवार सदमे में आ गया. 

अधिकारियों ने क्या आरोप लगाया

जीएसटी के अधिकारियों ने जीएसटी हेराफेरी का आरोप लगाया और पाव भाजी वाले दुकानदार पर एक्शन की बात कही. दरअसल युवक आकाश सिंह जोगी अपने पाव भाजी सेंटर के लिए ठेला बनवाने के लिए लोन लेना चाह रहा था. वह निगम में आवेदन भी दिया था, लेकिन आधार कार्ड में बचपन का फोटो होने के कारण लोन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद युवक ने अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए विशेष अग्रवाल नाम के व्यक्ति को दिया था.

युवक ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड से जीएसटी फॉर्म खोल लिया और पैसे की हेराफेरी की, जिसके बाद आकाश सिंह जोगी के घर जीएसटी विभाग के अधिकारी घर पहुंच गए. युवक ने जब अपने आधार कार्ड की जानकारी ली तो पता चला कि विशेष अग्रवाल नाम का व्यक्ति फर्जी तरीके से युवक के आधार कार्ड पर जीएसटी नंबर लेकर जीएसटी की चोरी कर रहा. अधिकारी अब पाव भाजी विक्रेता को जीएसटी चोर समझकर खोज रहे हैं. युवक ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को ज्ञापन के माध्यम से दिया है. पुलिस मामले को संज्ञान लेकर जांच करेगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi -अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news