POCSO वाली FIR में बृजभूषण सिंह पर बहुत गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा चिट्ठा
Advertisement
trendingNow11721248

POCSO वाली FIR में बृजभूषण सिंह पर बहुत गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा चिट्ठा

Brij Bhushan FIR Disclosure: बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जो एफआईआर हुई है उसका खुलासा हो चुका है. आइए जानते हैं कि महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर क्या-क्या आरोप लगाए हैं.

POCSO वाली FIR में बृजभूषण सिंह पर बहुत गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा चिट्ठा

Brij Bhushan Sharan Singh FIR: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दर्ज हुईं 2 FIR की पूरी डिटेल सामने आ गई है. दोनों FIR में छेड़छाड़, जबरदस्ती, जबरन छूने के एक नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है. सांस की जांच के बहाने छेड़ने, रेस्टोरेंट में गलत तरीके से छूने, छाती और पेट पर गलत तरीके से हाथ लगाने के गंभीर आरोप हैं. जहां एक ओर रेसलर्स बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं वहीं उन्हें अब खापों का समर्थन बढ़ता जा रहा है. आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रेसलर्स के समर्थन में हरियाणा, पंजाब और यूपी की सर्वखाप पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल होने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसमें आगे की रणनीति को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 

FIR को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज FIR को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. बृजभूषण के खिलाफ 2 FIR में यौन शोषण की मांग, छेड़छाड़ की 10 शिकायतें हैं. शिकायत के मुताबिक, आरोपी पर गलत तरीके से छूने, किसी बहाने से छाती के ऊपर हाथ रखने की कोशिश या हाथ रखने, छाती से पीठ तक हाथ को लेकर जाने और पीछा करने के आरोप शामिल हैं. ये शिकायत कनॉट प्लेस थाने में 21 अप्रैल को दी गई थी और दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो FIR दर्ज की थी.

बृजभूषण पर हैं ये गंभीर आरोप

आपको बताते हैं कि आखिर नाबालिग रेसलर ने अपनी शिकायत में क्या आरोप लगाए हैं. FIR के मुताबिक, पीड़ित ने बताया है कि आरोपी ने आरोपी ने कसकर पकड़ लिया, तस्वीर खिंचवाने का नाटक किया, अपनी ओर खींचा, कंधे पर जोर से दबाया और फिर जानबूझकर उसके शरीर को गलत तरीके से छुआ जबकि पीड़िता की तरह से स्पष्ट कर दिया गया था कि उसका पीछा न करें.

6 बालिग महिला रेसलर्स के हैं क्या आरोप?

इसके अलावा 6 बालिग महिला रेसलर्स ने जो शिकायत पुलिस को बृजभूषण के खिलाफ दी है. उसमें भी गंभीर आरोप हैं. पहली शिकायत ये है कि आरोपी ने होटल के रेस्तरां में रात के खाने के दौरान टेबल पर बुलाया, फिर टच किया, छाती से पेट तक छुआ. रेसलिंग फेडरेशन के ऑफिस में बिना इजाजत के घुटनों, कंधों और हथेली को छुआ गया. अपने पैर से मेरे पैर को भी टच किया गया. सांसों के पैटर्न को समझने के बहाने से छाती से पेट तक टच किया गया.

कोच की नामौजूदगी में क्या किया?

जो दूसरी शिकायत है उसके मुताबिक, जब पीड़ित चटाई पर लेटी थी, तब आरोपी उसके पास आया, तब कोच मौजूद नहीं थे. इस दौरान बिना इजाजत टी-शर्ट खींची, अपना हाथ मेरे ऊपर रख दिया. छाती पर और मेरी श्वास की जांच के बहाने इसे मेरे पेट के नीचे सरका दिया. फेडरेशन के ऑफिस में मैं अपने भाई के साथ थी, मुझे बुलाया और भाई को रुकने को कहा गया, फिर कमरे में अपनी तरफ जबरदस्ती खींचा.

तीसरी शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने माता-पिता से बात करने के लिए कहा. गले लगाया, मुझे रिश्वत देने की बात कही. चौथी शिकायत के मुताबिक सांस की जांच के बहाने नाभि पर हाथ रख दिया. पांचवीं शिकायत के मुताबिक, जब पीड़ित लाइन में सबसे पीछे थी, तब आरोपी ने गलत तरीके से छुआ, जब दूर जाने की कोशिश की तो कंधे को पकड़ लिया. छठी शिकायत के मुताबिक, तस्वीर के बहाने आरोपी ने कंधे पर हाथ रखा जिसका उसने विरोध किया.

जरूरी खबरें

आंधी-बारिश ने दिलाई लोगों को गर्मी से राहत, अब आगे कैसा रहेगा मौसम? जानें बड़ा अपडेट
मां की मौत से टूट गई थीं अंकिता, ऐसा रहा महिला अफसर का IAS बनने का सफर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news