अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा आप का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब'
Advertisement
trendingNow11101925

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा आप का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब'

भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (India's Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि आप (AAP) का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब' है.

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर कसा तंज, कहा आप का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब'

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में सभी पार्टियों (Parties) की जनता का दिल जीतने की जद्दोजहद जारी है. पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Legislative Assembly Election) के नजदीक आते-आते पार्टियों के बीच तनातनी (Tension) तेज होती जा रही है. इसी मौके पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (BJP Leader Anurag Thakur) ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Delhi CM Kejriwal) पर जमकर हमला बोला है. 

  1. अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर साधा निशाना
  2. बोले आप का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब'
  3. कहा पार्टी को मंजूर नहीं करेगा पंजाब

आप का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब'

भारत के सूचना और प्रसारण मंत्री (Information and Broadcasting Minister of India) अनुराग ठाकुर ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जमकर घेरा. बता दें कि भाजपा नेता अनुराग ठाकुर (BJP Leader Anurag Thakur) ने कहा है कि आप (AAP) का मतलब 'अरविंद एन्टी पंजाब' (Arvind Anti Punjab) है. 

ये भी पढें: दिल्ली का सीमापुरी IED मामला: कैसे दूसरे आईईडी तक पहुंची दिल्ली पुलिस?

कांग्रेस को भी घेरा

उन्होंने आगे कहा कि ये लोग यहां खालिस्तान (Khalistan) बनाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) को पंजाब (Punjab) की जनता स्वीकार नहीं करेगी. कांग्रेस (Congress) के 'भइयों' वाले बयान को अनुराग ठाकुर ने दुर्भाग्यपूर्ण (Unfortunate) बताते हुए कहा कि बांटो और राज करो (Divide And Rule) इनकी नीति (Policy) है. केजरीवाल (Kejriwal) पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने एक भी सिख (Sikh), पंजाबी (Punjabi) या महिला (Woman) को अपने मंत्रिमंडल (Cabinet) में शामिल नहीं किया है और पंजाब को नशामुक्त (Drug Free) करने के लिए मॉडल (Model) भी चुना तो भगवंत मान (Bhagwant Mann) को. 

ये भी पढें: विश्वास ने दिल्ली CM को दी चुनौती, कहा- 'क्यों नहीं करते खालिस्तान का विरोध'

'पंजाब इन्हें मंजूर नहीं करेगा'

हिजाब विवाद (Hijab Controversy) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हिजाब के मुद्दे पर विपक्षी दलों (Opposition Parties) के लोग कहते हैं कि हिजाब पर रोक है तो पगड़ी (Turban) कैसे पहन सकते हैं. ये पंजाब (Punjab), पंजाबी (Punjabi) और पंजाबियत (Punjabiyat) के खिलाफ है. ये पगड़ी के खिलाफ भी है. फिर यही लोग पंजाब आकर वोट (Vote) मांगते हैं. इन्हें कोई भी पंजाब में मंजूर (Approve) नहीं करेगा.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news