टारगेट किलिंग के खौफ के बीच कश्मीर के इस मंदिर में जुटे हजारों कश्मीरी पंडित, जानें वजह
Advertisement
trendingNow11212966

टारगेट किलिंग के खौफ के बीच कश्मीर के इस मंदिर में जुटे हजारों कश्मीरी पंडित, जानें वजह

Kheer Bhawani Mela: खीर भवानी कश्मीरी पंडितों की कुल देवी मानी जाती हैं जिनकी वहां बहुत मान्यता है. ज्येष्ठ अष्टमी कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखती है. वर्षों से खीर भवानी मेला कश्मीर में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बना हुआ है.

टारगेट किलिंग के खौफ के बीच कश्मीर के इस मंदिर में जुटे हजारों कश्मीरी पंडित, जानें वजह

Jyeshtha Ashtami Kheer Bhawani Mela: कश्मीर में टारगेट किलिंग के खौफ के बीच ज्येष्ठ अष्टमी के पर लगभग 18,000 कश्मीरी पंडितों और श्रद्धालुओं ने प्रसिद्ध माता खीर भवानी मंदिर में दर्शन किए. हर साल, इस शुभ दिन पर तुलमुल्ला, गांदरबल में माता खीर भवानी मंदिर में खीर भवानी मेला आयोजित किया जाता है और जम्मू और कश्मीर के विभिन्न भागों से श्रद्धालु यहां पवित्र मंदिर में दर्शन करने आते हैं.

मनोज सिन्हा ने की मेले की मॉनीटरिंग

खीर भवानी कश्मीरी पंडितों की कुल देवी मानी जाती हैं जिनकी वहां बहुत मान्यता है. ज्येष्ठ अष्टमी कश्मीरी पंडित भाइयों और बहनों के लिए अत्यधिक धार्मिक महत्व रखती है. वर्षों से खीर भवानी मेला कश्मीर में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रतीक बना हुआ है. इस आयोजन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए थे और खुद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसकी मॉनीटरिंग की. शाम की आरती में लगभग 2,500 कश्मीरी पंडित भक्तों ने भाग लिया. एक पवित्र झरने के ऊपर बने माता खीर भवानी मंदिर की धार्मिक पवित्रता का दुनिया भर के कश्मीर पंडित भक्तों के बीच एक विशेष आध्यात्मिक महत्व है.

सुविधा के हर इंतजाम

वर्ष 2020 और 2021 में कोविड के कारण यहां आयोजन नहीं हो पाया था. श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त बस सेवा: श्रीनगर एयरपोर्ट, टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर, डल लेक साइड नेहरू पार्क, शंकराचार्य मंदिर, शिवपोरा, बीबी कैन्ट, इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों में जहां हिंदू समुदाय बड़ी संख्या में रहते हैं वहां से मुफ्त बस सेवा चलाई गई. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा गया. मंदिर परिसर के समीप यात्रियों के वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा प्रदान करवाई गई. सभी उपयुक्त स्थानों पर मोबाइल यूरिनल की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

कई गैरसरकारी संगठनों और नागरिक समाज ने भी मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्हील चेयर और अन्य सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष स्वास्थ्य जांच स्टॉल भी लगाए गए, जहां कई श्रद्धालुओं ने परामर्श लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ज्येष्ठ अष्टमी के अवसर पर कश्मीरी पंडितों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि सभी को, विशेष रूप से कश्मीरी पंडित बहनों और भाइयों को, ज्येष्ठ अष्टमी की बधाई. हम माता खीर भवानी से सभी की भलाई और समृद्धि के लिए प्रार्थना करते हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी कश्मीरी पंडितों को ज्येष्ठ अष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि ज्येष्ठ अष्टमी मां खीर भवानी की आराधना का विशेष पर्व है. इस पावन पर्व पर सभी कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और मां खीर भवानी के चरणों में नमन कर देश की उन्नति व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीरी पंडित समुदाय को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह शुभ अवसर धार्मिक जीवन, प्रेम, करुणा और सद्भाव का उत्सव है. आइए हम माता खीर भवानी से प्रार्थना करें कि वह हमें धर्म के मार्ग पर ले जाएं और हमारी भूमि को शांति, सुख और समृद्धि प्रदान करें.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news