Wrestlers Protest Against WFI Chief: धरना दे रहे खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि जब तक यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाया नहीं जाएगा उनका धरना जारी रहेगा.
Trending Photos
Delhi News: WFI और उसके प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी पहलवानों के विरोध के बीच अब सरकार भी सक्रिय हो गई है. प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों के साथ बैठक के लिए शास्त्री भवन में केंद्रीय खेल मंत्रालय के कार्यालय पहुंचा है. इससे पहले पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, ‘हम केंद्रीय खेल मंत्रालय के अधिकारियों से मिलने जा रहे हैं और बैठक समाप्त होने के बाद मीडिया को इसके बारे में बताएंगे.‘
धरना दे रहे खिलाड़ियों ने साफ कर दिया है कि जब तक यौन शोषण के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाया नहीं जाएगा उनका धरना जारी रहेगा.
Delhi | Wrestlers arrives at the office of Union Sports Ministry in Shashtri Bhawan for a meeting with officials amid wrestlers' protest against WFI & its chief Brijbhushan Sharan Singh pic.twitter.com/F38HLWp5bY
— ANI (@ANI) January 19, 2023
पहलवानों का धरना दूसरे दिन भी जारी
गौरतलब है कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोल दिया है. WFI के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगने के बाद जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना गुरुवार को लगातार दूसरे दिन जारी है. प्रदर्शन में बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अन्य रेसलर शामिल हुए.
क्या हैं पहलवानों के आरोप
दरअसल पहलवानों का आरोप है कि, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करते हैं. कुछ कोच तो सालों से यौन उत्पीड़न करते आ रहे हैं.
ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एथलीट विनेश फोगाट ने भी आरोप लगाया है कि सालों से राष्ट्रीय कोचों ने महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उनका यौन शोषण किया है. हालांकि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह ने इन आरोपों को गलत बताया है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं