मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. आनन-फानन में एयर इंडिया के प्लेन को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया है. सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.
Trending Photos
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रहे एयर इंडिया के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया. यह वाकया रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात का है. एयरक्राफ्ट इस समय इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है. एयरपोर्ट पुलिस ने बताया है कि सभी स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है जिससे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यात्रियों को प्लेन से उतार लिया गया है. जांच जारी है.
यह फ्लाइट सोमवार तड़के 2 बजे के करीब मुंबई से रवाना हुई थी और जल्द ही उसे दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया.
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही Air India की फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्लेन को हवा में ही दिल्ली की तरफ मोड़ा गया और दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर उसकी लैंडिंग… pic.twitter.com/FtJMzAenap
— Zee News (@ZeeNews) October 14, 2024
पिछले महीने भी मुंबई से उड़ी एक एयर इंडिया फ्लाइट को बम की धमकी मिली थी. इसके बाद प्लेन को तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतारा गया था. प्लेन के वॉशरूम में एक टिशू पेपर में 'फ्लाइट में बम है' का मैसेज मिला था.