Abhishek Banerjee: विपक्षी एकता अभियान को लग सकता है झटका, टीएमसी नेता ने कहा- ममता की छवि खराब करना चाहती है कांग्रेस
Advertisement
trendingNow11684142

Abhishek Banerjee: विपक्षी एकता अभियान को लग सकता है झटका, टीएमसी नेता ने कहा- ममता की छवि खराब करना चाहती है कांग्रेस

West Bengal News: अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र की BJP सरकार पर 100 दिनों की कार्य परियोजना के तहत राज्य का 7000 करोड़ रुपये का बकाया है, जिससे 11.33 लाख गरीब लोगों को उनके हक की रकम नहीं मिल पा रही है. लेकिन, माकपा और कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार की कभी भी आलोचना नहीं करेंगी.'

फाइल फोटो

Abhishek Banerjee on BJP and Congress: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) हमेशा ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की छवि खराब करना चाहते हैं. मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक ने कहा कि दोनों पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके द्वारा पश्चिम बंगाल (West Bengal) के लोगों के साथ किए जा रहे ‘भेदभाव’ के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलती हैं.

कांग्रेस नेताओं ने एकसाथ साधी चुप्पी

अभिषेक ने कहा, ‘अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस के किसी नेता ने पश्चिम बंगाल के लोगों को महीनों से उनके 100 दिन के मेहनताने का भुगतान नहीं होने पर एक पत्र तक नहीं लिखा. मुर्शिदाबाद की धरती से मैं बहरमपुर के सांसद चौधरी से पूछना चाहता हूं कि क्या उन्होंने कभी भी केंद्र के समक्ष यह मुद्दा उठाया? क्या माकपा के किसी नेता ने इसके बारे में बात की?’ 

जनसंपर्क अभियान में बोला हमला

गौरतलब है कि अभिषेक बनर्जी 25 अप्रैल से लगातार राज्य में  जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से रूबरू हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘केंद्र की BJP सरकार पर 100 दिनों की कार्य परियोजना के तहत राज्य का 7000 करोड़ रुपये का बकाया है, जिससे 11.33 लाख गरीब लोगों को उनके हक की रकम नहीं मिल पा रही है. लेकिन, माकपा और कांग्रेस इसके लिए केंद्र सरकार की कभी आलोचना नहीं करेंगी. वो केवल हमारी मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी की छवि खराब करना चाहती हैं. तृणमूल कांग्रेस ही है, जो लोगों की समस्याओं की बात करती है. हम केंद्र को धन जारी करने के लिए मजबूर करेंगे और दिल्ली में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.’

डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक ने आरोप लगाया कि राज्य से चुने गए 19 BJP सांसदों ने जनप्रतिनिधि होने के बावजूद गरीबों के मुद्दों को उठाने के लिए कुछ नहीं किया.

हाल में पूर्वी मिदनापुर जिले में शुभेंदु अधिकारी के काफिले में शामिल एक कार से कुचलकर एक युवक की मौत होने के मामले में अभिषेक ने कहा, ‘BJP के एक नेता की कार ने एक युवक को कुचल डाला. लेकिन, पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया.’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार

उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह सवाल किया, ‘संसद में कितनी बार अभिषेक समेत तृणमूल कांग्रेस के अन्य नेता अलोकतांत्रिक केंद्र सरकार के खिलाफ हमारी लड़ाई में विपक्षी खेमे में शामिल हुए हैं? पश्चिम बंगाल के हित के लिए कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय राजधानी में अपनी आवाज उठाई है.’

इस बीच, BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि हालिया समय में कई मोर्चों पर खुद को घिरा पाकर तृणमूल कांग्रेस उस ‘दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना’ का हवाला देकर लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, जिसके लिए BJP जिम्मेदार नहीं है.

Trending news