Lymphoma Cancer: लिम्फोमा कैंसर एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है, जिसका पहले स्टेज में पता चल जाए तो मरीज को बचाया जा सकता है. इसके लक्षण बिल्कुल टीबी की तरह होते हैं. आइए जानते हैं, लिम्फोमा कैंसर क्या होता है और इसके लक्षण क्या है.
Trending Photos
Lymphoma Cancer: आपक कई बार देखा होगा कि शरीर में गांठ पड़ जाती है. अक्सर लोग इसे टीबी का संकेत समक्षते हैं, लेकिन यह टीबी नहीं बल्कि लिम्फोमा कैंसर भी हो सकता है. टीबी और लिम्फोमा कैंसर में अंतर करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको बताएंगे कि लिम्फोमा कैंसर क्या होता है और इसके लक्षण क्या होते हैं.
क्या होता है लिम्फोमा?
लिम्फोमा शरीर में पड़े गांठों का एक प्रकार का कैंसर होता है, जो दूसरे तरह के कैंसर से थोड़ा अलग होता है. ये शरीर में किसी भी जगह पड़ सकता है. प्रदूषण, अनहेल्दी खान पान, मोटापा और खेती में पेस्टीसाइड के अधिक प्रयोग के कारण लिम्फोमा कैंसर हो सकता है. इसको अगर पहले स्टेज में पकड़ लिया जाए तो इसका इलाज किया जाना संभव है. आपको बता दें कि बीते 5 सालों में लिम्फोमा कैंसर का ग्राफ दोगुना हो गया है.
लिम्फोमा कैंसर के लक्षण
- लगातार कमजोरी महसूस होना
- रात में पसीना आना
- लगातार बुखार आते रहना
ऊपर बताए गए सभी लक्षण लिम्फोमा कैंसर के हो सकते हैं. हालांकि ये सभी लक्षण टीबी में भी होते हैं. शरीर में किसी भी पार्ट में गांठ पड़ जाती है, उसकी बायोप्सी करवाकर जांच कराई जानी चाहिए. इससे टीबी और लिम्फोमा कैंसर में अंतर पता चल जाएगा.
लोगों में जागरूकता की कमी
अधिकतर लोगों लिम्फोमा कैंसर का नाम पहली बार सुना होगा. लोगों में इसको लेकर जागरूकता की कमी है. शरीर में अगर कोई गांठ है तो उसको नजरअंदाज कर दिया जाता है. लिम्फोमा एक प्रकार का ब्लड कैंसर होता है और आज 60-70 प्रतिशत लिम्फोमा के मरीज ठीक हो सकते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.