YouTuber Armaan Malik की दूसरी वाइफ कृतिका ने अपनी प्रेग्नेंसी ऐलान करने के बाद ऐसी बात बताई कि उनके घर में बवाल मच गया है. इतना ही नहीं उन्हें अरमान और पायल दोनों ने फटकार लगाई. जानिए ऐसा क्या हुआ.
Trending Photos
YouTuber Armaan Malik: यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) की दूसरी वाइफ कृतिका ने कुछ दिन पहले ब्लॉग में दोबारा प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज दी थी. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग ट्रोल करने लगे थे. इसके पीछे की वजह डिलीवरी के पांच महीने बाद फिर से प्रेग्नेंट होना था. लेकिन अब कृतिका ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में ऐसी बात कह दी कि उनके घर में बवाल मच गया. यहां तक कि अरमान और उनकी पहली वाइफ पायल ने कृतिका की जमकर क्लास लगा दी.
क्या नाटक है दूसरी प्रेग्नेंसी?
कृतिका (Kritika) ने दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर लेटेस्ट ब्लॉग में बताया कि उन्होंने ये प्रैंक किया था. कृतिका की ये बात सुनकर अरमान और पायल भड़क उठे. सौतेली पायल ने कृतिका को फटकार लगाते हुए कहा- 'तेरा दिमाग खराब हो गया है क्या. हमने सबको बता दिया था. मारूंगी तेरे मुंह पर. ये कोई मजाक नहीं होता. उन लोगों से पूछो जो प्रेग्नेंट नहीं हो पाते.'
अरमान ने भी लगाई क्लास
पायल के बाद अरमान ने भी अपनी दूसरी वाइफ कृतिका को जमकर सुनाया.अरमान ने कृतिका की इस वजह से क्लास लगाई क्योंकि उनकी इस गुड न्यूज के बाद सभी लोग सेलिब्रेशन के मूड में आ गए थे और खुशी से झूमने लगे थे.
जैद को पांच महीने पहले ही दिया जन्म
कृतिका ने महज 5 महीने पहले ही जैद को जन्म दिया है. जिसके कुछ दिन बाद पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. इससे पहले भी अरमान और पायल का एक बेटा चिरायु है. इस तरह से अरमान मलिक चार बच्चों के पिता है. ऐसे में जब कृतिका ने दोबारा प्रेग्नेंसी की खबर दी थी तो जहां यूजर्स शॉक्ड हो गए तो वहीं अरमान की पहली वाइफ पायल ने भी इस पर हैरानी जाहिर की थी. आपको बता दें, अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों की वजह से लगातार लाइमलाइट में रहते हैं और सोशल मीडिया के जरिए काफी मोटी रकम कमाते हैं.