Bhabi Ji Ghar Par Hai Angoori Bhabhi: 'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर लौट चुकी शुभांगी ने बताया, 'मैं कुर्सी पर बैठकर शूटिंग कर रही हूं. मुझे तेज चलने, झुकने या सीढ़ियां नहीं चढ़ने को कहा गया है.'
Trending Photos
Shubhangi Atre Injured: 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे को घर पर हाइड्रोलिक बेड उठाने के दौरान पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन का सामना करना पड़ा है. शुभांगी कहती हैं, "मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी, और अब भी, चोट मुझे परेशान करती है. जब मैं गलती से कुछ भारी उठाती हूं, तो मेरी मांसपेशियों में ऐंठन और मेरी पीठ में दर्द बढ़ जाता है."
कैसे चोटिल हो गईं शो की अंगूरी भाभी?
इंजरी के बारे में शुभांगी अत्रे ने बताया, 'मुझे 2010 में एक गंभीर चोट लगी थी और अब भी वह चोट मुझे परेशान करती है. अगर मैं अनजाने में भी कोई भारी चीज उठा लेती हूं, तो मेरी कमर की मांसपेशियों में ऐंठन और फ्रिक्शन होता है. मैंने कुछ दिन पहले अपना हाइड्रॉलिक बेड उठाने की कोशिश की थी, जब मुझे लगा कि उसका स्प्रिंग टूट गया है.'
डॉक्टर ने शुभांगी अत्रे को दी ये सलाह
शुभांगी अत्रे ने बताया, 'पूरे बेड का वजन मेरी कमर पर आ गया, जिससे बहुत तेज दर्द हुआ. तीन या चार घंटे तक मैं चल भी नहीं सकी और दर्द को सहन नहीं कर पा रही थी. फिर मैंने डॉक्टर को दिखाया और उन्होंने मुझे 3 दिन तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी और पेनकिलर्स और दूसरी दवाएं दीं. उन्होंने मुझे बहुत सावधान रहने और जिन्दगी में कभी कोई भारी चीज नहीं उठाने की सलाह भी दी.'
कुर्सी पर बैठकर शूटिंग करती हैं शुभांगी
'भाबीजी घर पर हैं' के सेट पर लौट चुकी शुभांगी ने बताया, 'मुझे शूटिंग पसंद है और मैं ज्यादा वक्त तक घर में नहीं रह सकती. इसलिये मैंने हमारी प्रोड्यूसर बिनाइफर कोहली से बात की और प्रोडक्शन टीम मेरी हालत को ध्यान में रखते हुए शूटिंग प्लान कर रही है. मैं कुर्सी पर बैठकर अपने सीन शूट कर रही हूं. मुझे तेज चलने, झुकने या सीढ़ियां नहीं चढ़ने को कहा गया है.'
शुभांगी अत्रे के लिए बनाया जा रहा नया बेडरूम
'भाबीजी घर पर हैं' की अंगूरी भाभी ने बताया कि हमारी टीम ग्राउंड फ्लोर पर एक टेंपरेरी बेडरूम बनाने की प्लानिंग कर रही है, क्योंकि मैं फर्स्ट फ्लोर पर रखे असली बेडरूम तक पहुंचने के लिये सीढ़ियां नहीं चढ़ सकती. मेरी टीम शूटिंग के दौरान मेरी बहुत अच्छी देखभाल कर रही है. शूटिंग और मनोरंजन करने से मिलने वाली खुशी मेरे लिये चोट के कारण हो रहे दर्द से कहीं बड़ी है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर