आखिर क्यों सोशल मीडिया उड़ रहा वामिका गब्बी का मजाक? एक्ट्रेस ने कुछ यूं दिया मुंहतोड़ जवाब
Advertisement
trendingNow12599177

आखिर क्यों सोशल मीडिया उड़ रहा वामिका गब्बी का मजाक? एक्ट्रेस ने कुछ यूं दिया मुंहतोड़ जवाब

Wamiqa Gabbi: इन दिनों अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चाओं में बनी वामिका गब्बी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंफ्लुएंसर उनकी 'पीआर टीम की स्ट्रैटजीज' का मजाक उड़ा रहा है, जिसका एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा रिप्लाई दिया है. 

Vamika Gabbi Compared To Aishwarya Rai

Wamiqa Gabbi: हाल ही में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आईं वामिका गब्बी एक वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, इंफ्लुएंसर नदीश भाम्बी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वामिका की 'पीआर टीम की स्ट्रैटजीज' का मजाक उड़ाया गया. ये वीडियो उस ट्रेंड के बाद वायरल हो रही है, जिसमें वामिका की तुलना बॉलीवुड आइकन ऐश्वर्या राय बच्चन से की गई थी. 

इस वीडियो को शेयर करते हुए इंफ्लुएंसर नदीश भाम्बी ने एक नोट लिखा है, 'वामिका गब्बी की पीआर टीम की मीटिंग'. इसमें नदीश का किरदार कहता है कि वामिका के लिए पीआर संभालने की जरूरत है, क्योंकि वे बहुत टैलेंटेड और खूबसूरत हैं. इसके बाद वीडियो में कई मजेदार सजेशन्स दिए जाते हैं. जैसे वामिका नई नेशनल क्रश हैं और तृप्ति डिमरी के लिए 'कौन?' कहना और कहा गया, 'अगर ऐश्वर्या राय की बेटी होती, तो वो वामिका जैसी दिखती'.

क्यों उड़ाया जा रहा मजाक?

वीडियो में ये बी एड किया गया कि वामिका 100 रश्मिकाओं और 200 दिशा पाटनी को नाश्ते में खा सकती हैं और दीपिका जो सोचती हैं कि वो कैसी दिखती हैं, असल में वामिका वैसी दिखती हैं. हालांकि, इन सभी सजेशन्स को काफी मजाकिया अंदाज में कहा गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'वामिका गब्बी की पीआर टीम को कोई चैन नहीं है'. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर बाकी यूजर्स भी अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

1 घंटा 52 मिनट की जबरदस्त थ्रिलर फिल्म, सस्पेंस ऐसा जो तोड़ देगा सब्र; इसके आगे कुछ नहीं 'दृश्यम'-'बदला'

fallback

वामिका ने दिया ट्रोल का जवाब 

वहीं, इस वीडियो पर खुद वामिका ने भी बड़ा मजेदार रिप्लाई किया है, जो अब वायरल हो रहा है. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'टैलेंटेड और खूबसूरत भी? उफ्फ, थैंक्यू. बाकी सब तो नहीं पता, लेकिन हमने 'वामिका फॉर नेक्स्ट प्रेसीडेंट' भी ट्राई किया था... अनलकी वो मंजूर नहीं हुआ'. वामिका के इस रिप्लाई पर नदीश ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'टैलेंटेड और खूबसूरत तो आप हो ही. पर आपकी पीआर टीम को थोड़ा शांत कराओ'. दोनों के रिप्लाई फैंस को पसंद आ रहे हैं. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Wamiqa Gabbi (@wamiqagabbi)

वामिका गब्बी का वर्कफ्रंट

वहीं, अगर वामिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो 2007 में  फिल्म 'जब वी मेट' में छोटे से रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली वामिका ने 2012 में फिल्म 'बिट्टू बॉस' में मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके बाद वो कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आईं. उनको हाल ही में रिलीज हुई वरुण और कीर्ति की फिल्म 'बेबी जॉन' में देखा गया था. इसके बाद अब वो जल्द ही अक्षय कुमार और तब्बू के साथ उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आने वाली हैं, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news