Vicky Katrina Romance: इस साल के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स (Filmfare Awards) में कई सितारों ने शिरकत की लेकिन सबका ध्यान न्यूली वेड कपल विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर था, जो शादी के बाद पहली बार एक ईवेंट में साथ नजर आए और दोनों ही काफी रोमांटिक मूड में थे..
Trending Photos
Vicky Katrina Romance in Filmfare Awards 2022: फिल्मफेयर अवार्ड्स का 67वां आयोजन मुंबई में हुआ जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan), रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), कृति सेनन (Kriti Sanon) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जैसे कई नाम शामिल थे. अवॉर्ड फंक्शन में सितारों की कमी तो नहीं थी लेकिन फिर भी ज्यादातर लोगों का ध्यान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पर था. विक्की और कैटरीना पूरे ईवेंट में काफी रोमांटिक मूड में थे और खुलेआम रोमांस कर रहे थे..
Vicky-Katrina ने एक दूसरे पर दिल खोलकर बरसाया प्यार
Filmfare Awards के ईवेंट में विक्की और कैटरीना ने एक साथ एंट्री नहीं की थी. रेड कार्पेट पर ही विक्की कौशल ने अपनी पत्नी के लिए 'काला चश्मा' गाना डेडिकेट किया और गाकर भी सुनाया. फिर कैटरीना ने भी रेड कार्पेट पर अपनी और विक्की की शादी को लेकर कई बातें कीं. विक्की और कैटरीना पूरे ईवेंट में एक साथ, हाथ में हाथ डालकर बैठे नजर आए.
सबके सामने हुए रोमांटिक
एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रह है जिसमें विक्की कौशल को जब बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला तो वो सटे पर जाने से पहले अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक हो गए. विक्की और कैटरीना ने सबके सामने किस किया, एक दूसरे के गले लगे और उसके बाद ही विक्की स्टेज पर गए और अपना अवॉर्ड लिया. अवॉर्ड नाइट की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें विक्की और कैटरीना काफी खूबसूरत लग रहे हैं और एक दूसरे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस बार फिल्मफेयर में विक्की कौशल ने डांस पर्फॉर्मेंस भी की है और उन्हें अपनी फिल्म सरदार उद्धम सिंह के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स की ट्रॉफी विद्या बालन फिल्म 'शेरनी' के लिए लेकर गई हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर.