'ऐसी चीजों का सामना किया जो...', सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल
Advertisement
trendingNow12349747

'ऐसी चीजों का सामना किया जो...', सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस ने खोली इंडस्ट्री की पोल

Mahima Makwana on Bollywood: एक्ट्रेस महिमा मकवाना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के डार्क साइड पर बात की है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह बॉलीवुड में पॉलिटिक्स और ऐसी चीजों का सामना किया है, जो अनफेयर थीं. 

महिमा मकवाना

Mahima Makwana on Bollywood Politics: टीवी के बाद बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से पहचान बनाने वालीं महिमा मकवाना इन दिनों करण जौहर की सीरीज शोटाइम से सुर्खियों में छाई हुई हैं. शोटाइम को मिल रही पॉपुलैरिटी के बीच महिमा मकवाना ने एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की डार्क साइड के बारे में बात  की है. महिमा मकवाना का कहना है कि वह इंडस्ट्री में ऐसी चीजों का शिकार हो चुकी हैं, जो अनफेयर थीं. 

महिमा मकवाना ने बॉलीवुड की पोल खोली!

महिमा मकवाना ने हाल ही में नेटवर्क 18 को एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में राजनीति का शिकार होने की बात की है. महिमा मकवाना ने कहा- मैंने पॉलिटिक्स और ऐसी चीजों का सामना किया है, जो अनफेयर थीं.आपको यह भी नहीं पता होता कि आपको क्यों रिप्लेस किया जा रहा है. महिमा ने आगे कहा- आपको नहीं पता होता कि आपके साथ एक खास तरह का बर्ताव क्यों किया जा रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि आखिरकार काम ही है जो बोलता है और इसे ही आपके लिए बोलने की जरूरत भी है.  

शाहरुख खान के साथ फिल्म, स्टार का बेटा...फिर भी घिसनी पड़ीं खूब एड़ियां; अब बोले- 'इतना आसान होता तो...' 

इंसान से ज्यादा पैसा, पॉवर जरूरी: महिमा मकवाना

महिमा मकवाना ने आगे इंटरव्यू में कहा- हमारी इंडस्ट्री में लोग एक-दूसरे के साथ बहुत ऊपरी लेवल का व्यवहार करते हैं, इंसान से ज्यादा पैसा, पॉवर और कंट्रोल मायने रखता है, यह मैंने इस जर्नी में बहुत सीखा है. महिमा ने आगे कहा- कई बार यह दिल तोड़ देने वाला होता है, आज भी ऐसे दिन आते हैं, जाहिर है. एक एक्टर के तौर पर आप सेल्फिश होते हैं. आप सोचते हैं कि मैं यह रोल बेहतर कर सकती थी या मुझे उस मौके के बारे में पता ही नहीं था. तो हां...जिस तरह से मेरे साथ कभी-कभी व्यवहार होता है, जिस तरह से लोग आपको बेकार महसूस कराते हैं वह बहुत चीजों पर सवाल उठाने पर मजबूर कर देता है, आपको खुद पर डाउट करने पर मजबूर कर देता है. महिमा ने अपनी बात पूरी करते  हुए कहा- लेकिन आपको पेशन्स रखना है अपना सिर नीचे रखना है और जो भी आप कर सकते हैं उसे अपने कंट्रोल में करना है, मुझे अब इसकी आदत हो चुकी है. 

Laapataa Ladies के 'फेलियर' के लिए खुद को जिम्मेदार समझती हैं किरण राव, बोलीं- '10-15 साल बाद...' 

Trending news