Top Ki Flop: राजेश खन्ना की लाइफ से इंस्पायर इस फिल्म में थीं डिंपल कपाड़िया, दर्शकों को नहीं आई पसंद
topStories1hindi1448735

Top Ki Flop: राजेश खन्ना की लाइफ से इंस्पायर इस फिल्म में थीं डिंपल कपाड़िया, दर्शकों को नहीं आई पसंद

Rajesh Khanna Life: बॉलीवुड की दुनिया पर बनने वाली फिल्में कम ही लोगों को पसंद आती हैं. तब भी मेकर्स सितारों की जिंदगी को पर्दे पर उतारने का मोह नहीं छोड़ पाते. महेश भट्ट की फिल्म काश के बारे में कहा जाता है कि यह राजेश खन्ना की जिंदगी से प्रेरित थी और इसमें सुपरस्टार की पत्नी डिंपल ने लीड रोल निभाया था.

 

Top Ki Flop: राजेश खन्ना की लाइफ से इंस्पायर इस फिल्म में थीं डिंपल कपाड़िया, दर्शकों को नहीं आई पसंद

Dimple Kapadia Film: महेश भट्ट अपनी जिंदगी पर आधारित फिल्में बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं. वह खुद कहते हैं कि उनकी तमाम फिल्में उनकी जिंदगी की किसी न किसी घटना या रिश्तों से जुड़ी हुई है. मगर 1987 में रिलीज हुई काश के बारे में खूब चर्चाएं रही हैं कि उनकी यह फिल्म अपने दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिश्तों पर आधारित थी. जब महेश भट्ट ने यह फिल्म बनाने की घोषणा की, तब से ही इंडस्ट्री में इस बात की चर्चाएं थी कि फिल्म राजेश खन्ना की जिंदगी की कहानी बताएगी. यही वजह थी कि महेश भट्ट ने जब यह फिल्म अपने दोस्त विनोद खन्ना को ऑफर की तो उन्होंने इंकार कर दिया. विनोद ने कहा कि वह नहीं चाहते कि उनके यह रोल निभाने राजेश खन्ना उनसे नाराज हो जाएं. लेकिन रोचक बात यह थी कि राजेश खन्ना से इंस्पायर इस कहानी में उनकी पत्नी रीयल लाइफ वाइफ डिंपल ने लीड रोल निभाया था, जो पति से बरसों पहल अलग हो चुकी थीं.


लाइव टीवी

Trending news