'अवतार की तरह बनाने की कर रहे कोशिश....' नितेश तिवारी की 'रामायण' पर बोले सनी देओल, एंट्री पर लगाया ठप्पा
Advertisement
trendingNow12551341

'अवतार की तरह बनाने की कर रहे कोशिश....' नितेश तिवारी की 'रामायण' पर बोले सनी देओल, एंट्री पर लगाया ठप्पा

नितेश तिवारी की फिल्म Ramayana को लेकर सनी देओल ने चुप्पी तोड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ये हनुमान का रोल निभाएंगे. हालांकि एक्टर ने किरदार पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन फिल्म में होने पर मुहर जरूर लगा दी.

 

सनी देओल

Sunny Deol Confirm Role In Ramayana: नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर ने राम के रोल पर मुहर लगा दी. साथ ही ये भी कहा कि ये रोल निभाना उनके लिए एक सपने जैसा है. इस मल्टीस्टार फिल्म में सनी देओल की एंट्री की खबरें भी आ रही थीं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सनी इसमें हनुमान का रोल प्ले कर रहे हैं. इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए सनी ने फिल्म में अपनी एंट्री तो कंफर्म कर दी, लेकिन किरदार को लेकर ऐसा रिएक्ट किया कि उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है.

रामायण को लेकर बोले सनी देओल
सनी देओल ने रामायण फिल्म के बारे में स्क्रीन लाइव से बात की. इस दौरान एक्टर ने कहा- 'रामायण एक लंबा प्रोजेक्ट है. वो लोग इसे उसी तरह बनाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे अवतार और प्लैनेट ऑफ द एप्स फिल्में बनाई गई थीं. वे सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं. लेखक और निर्देशक इस बारे में बहुत क्लीयर हैं कि यह कैसे होना चाहिए और किरदारों को कैसे प्रजेंट किया जाना चाहिए.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

मेरे लिए ये...' पहली बार 'भगवान राम' के किरदार पर बोले रणबीर कपूर, पूरी हुई 'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग

हर कोई करेगा पसंद
प्रभास की 'आदिपुरुष' भी सेम टॉपिक पर बनी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. साथ ही लोगों ने इसे खूब ट्रोल किया था. वहीं अब इस फिल्म में भी इसी फिल्म की तरह खूब वीएफएक्स का इस्तेमाल होगा. इस बारे में सनी देओल ने कहा कि 'इस फिल्म में आपको वीएफएक्स देखने को मिलेंगे लेकिन इन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा कि ये चीजें सही में हुई हैं ना कि देखकर ऐसा लगेगा कि वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है. ईमानदारी से कहूं तो मुजे पूरा यकीन है कि ये बहुत अच्छा होगा. हर कोई इसे पसंद करने वाला है.' आपको बता दें, नितेश तिवारी की इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. 

 

 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

 

Trending news