'शाहरुख-सलमान की वजह से फिल्मी करियर हुआ आसान', 21 साल बाद बोले रितेश देशमुख
Advertisement
trendingNow12331751

'शाहरुख-सलमान की वजह से फिल्मी करियर हुआ आसान', 21 साल बाद बोले रितेश देशमुख

रितेश देशमुख की फिल्म काकुड़ा 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में रितेश के अलावा सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में है. ये जल्द ही बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आने वाली हैं. 

रितेश देशमुख, सलमान खान और शाहरुख खान

Riteish Deshmukh on Salman Shahrukh: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुडा' और वेब सीरीज 'पिल' को लेकर चर्चा में हैं. इस चलते वह जल्द ही 'बिग बॉस ओटीटी 3' में भी नजर आए. इस बीच प्रमोशन के दौरान रितेश देशमुख ने सलमान खान और शाहरुख खान का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी वजह से करियर आसान रहा है.

हमेशा से रहा शौकीन

रितेश ने कहा- 'मैं हमेशा से ही फिल्मों का बहुत बड़ा शौकीन रहा हूं, अक्सर दिन में तीन से चार फिल्में देखता हूं. 2002 तक, मैंने हर हिंदी फिल्म वीएचएस प्लेयर पर देखी. मैं किसी भी अन्य फिल्म से ज्यादा हिंदी फिल्मों का फैन हूं. अपनी टीनएज के दौरान, मैं शाहरुख और सलमान का बहुत बड़ा फैन था. मैं उनके साथ स्क्रीन पर काम करने का अवसर पाकर बहुत खुशकिस्मत महसूस करता हूं.'

शाहरुख-सलमान ने की मदद

उन्होंने आगे बताया, 'मैं शाहरुख और सलमान से बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ, और उनके साथ सहयोग करने में सक्षम होना एक सपने के सच होने जैसा है. इसने फिल्म इंडस्ट्री में मेरे सफर को बेहद आसान बना दिया है.'

बॉलीवुड जैसे उभरते इंडस्ट्री में बने रहने की चुनौती के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं बॉलीवुड में एक लंबा और सफल करियर बनाए रखने के मामले में भाग्यशाली रहा हूं, और मैं खुद को वास्तव में धन्य मानता हूं. मेरी शुरुआती चुनौती लगातार आगे बढ़ती इंडस्ट्री में बने रहना था.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ZEE5 (@zee5)

 

एक्टर ने कहा, 'मैंने पिछले कुछ सालों में कई तरह के काम किए हैं, जिनसे मुझे आगे बढ़ने और सीखने के लिए कई अवसर मिले. इंडस्ट्री में कई साल बिताने के बावजूद, मेरा पैशन कम नहीं हुआ है. ऐसे कई किरदार हैं, जिन्हें मैं निभाना चाहता हूं.'

'बिग बॉस ओटीटी 3' में आने वाले हैं नजर

बात करें वेब सीरीज 'पिल' की तो, इसके जरिए रितेश देशमुख जल्द ही ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ. ट्रेलर की शुरुआत रितेश के किरदार प्रकाश चौहान से होती है, जो फार्मा इंडस्ट्री की एक कंपनी का डिप्टी मेडिसिन कंट्रोलर है. इसमें एक व्यक्ति तक दवा पहुंचने की प्रक्रिया को दिखाया गया है, जिसमें ताकतवर उद्योगपति, भ्रष्ट डॉक्टर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, राजनेता, पत्रकार और मुखबिर शामिल हैं.

 

 

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे बाजार में घूम रही एक दवा के खाने से नकारात्मक नतीजे सामने आते हैं. प्रकाश सच्चाई सबके सामने लाने के लिए लड़ाई लड़ता है. इस दौरान उसका सामना कंपनी के चालाक सीईओ से होता है, जिसका किरदार पवन मल्होत्रा ​​ने निभाया है. ये शो 12 जुलाई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा. आपको बता दें, रितेश ने साल 2003 में 'तुझे मेरी कसम' फिल्म से डेब्यू किया था. ये इनकी पहली फिल्म थी जिसे रिलीज हुए 21 साल हो चुके हैं.

 

 

 

इनपुट-एजेंसी

Trending news