'मेरे लिए ये...' पहली बार 'भगवान राम' के किरदार पर बोले रणबीर कपूर, पूरी हुई 'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग
Advertisement
trendingNow12550311

'मेरे लिए ये...' पहली बार 'भगवान राम' के किरदार पर बोले रणबीर कपूर, पूरी हुई 'रामायण' पार्ट 1 की शूटिंग

Ranbir Kapoor Playing Lord Ram: 'एनिमल' के बार रणबीर कपूर अब जल्द ही नितेश तिवारी की 'रामायण' में नजर आने वाले हैं, जिसमें वो 'भगवान राम' के किरदार में नजर आने वाले हैं. वहीं, साई पल्लवी भी 'माता सीता' के किरदार में नजर आने वाली हैं. हाल ही में रणबीर ने पहली बार अपने किरदार के बार बात की.

Ranbir Kapoor On Playing Lord Ram In Ramayana

Ranbir Kapoor On Playing Lord Ram In Ramayana: पिछले साल ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' देने के बाद रणबीर कपूर अब जल्द ही नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजी फिल्म 'रामायण' में 'भगवान राम' के किरदार में नजर आने वाले हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उनके साथ इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी 'माता सीता' के किरदार में नजर आने वाली हैं. ये उनका पहला हिंदी डेब्यू है. इसके अलावा भी फिल्म में कई कलाकार नजर आने वाले हैं. 

एक वीडियो में रणबीर को पहली बार 'रामायण' में अपने 'भगवान राम' के किरदार के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है. रणबीर का ये वीडियो सऊदी अरब में रेड सी फिल्म फेस्टिवल के दौरान का है. जहां उन्होंने अपने किरदार को लेकर बात की. रणबीर ने 'भगवान राम' का रोल निभाना उनके लिए एक सपना जैसा बताया और वे इस मौके को लेकर बेहद 'हंबल' महसूस कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा जा रहा है. साथ ही फैंस उनको इस किरदार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

इस फिल्म का हिस्सा बनकर हैं खुश

रणबीर ने कहा, 'मैं अभी 'रामायण' पर काम कर रहा हूं, जो सबसे बड़ी कहानी है. मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा, जो इस बुक को बेहद जुनून से बना रहे हैं, ने बेहतरीन कलाकारों और क्रिएटिव टीम को जोड़ा है. ये फिल्म नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही है'. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने 'रामायण' के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे. उन्होंने कहा, 'ये दो पार्ट्स में है. मैंने पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्दी शुरू करूंगा'. 

कोच्चि थिएटर में हुआ कुछ ऐसा... आधे घंटे में ही खत्म हो गई 3 घंटे 15 मिनट की फिल्म 'पुष्पा 2'

कन्नड़ सुपरस्टार यश हैं को-प्रोड्यूस

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'इस कहानी का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. ये एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय संस्कृति, परिवार और पति-पत्नी के रिश्ते को सिखाती है'. रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा, नितेश तिवारी की 'रामायण' में कन्नड़ सुपरस्टार यश भी नजर आने वाले हैं, जो 'रावण' के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही वे इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. यश ने हाल ही में 'हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' से कहा, 'अगर किरदार को सही तरीके से पेश नहीं किया गया, तो फिल्म नहीं बन पाएगी'. 

दो भाग में रिलीज होगी ये फिल्म 

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'इतनी बड़ी बजट की फिल्म बनाने के लिए हमें ऐसे एक्टर्स की जरूरत थी जो एक साथ आ सकें'. अगर इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करें तो इसमें अरुण गोविल और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो फिल्म में 'दशरथ और कैकेयी' के किरदार में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल 'हनुमान' के किरदार में नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में और दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में रिलीज होगा. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news