बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी एक्टिंग के दम पर पुरी दुनिया में अपना नाम बनाया है.लेकिन अब वो 40 साल की उर्म में अपने करियर को छोड़ सकती हैं. इसकी वजह उन्होंने अपनी बेटी मालती को बताया है.
Trending Photos
Priyanka Chopra: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी एक्टिंग के दम पर पूरी दुनिया में अपने नाम का लोहा मनवाया है. सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी उनके नाम का डंका बजता है. आज के वक्त में प्रियंका का नाम दुनिया की टॉप हिरोइनों में शामिल है. अपनी जिंदगी में इतना सक्सेसफुल होने के बावजूद प्रियंका अपना काम, करियर एक शख्स के लिए छोड़ सकती हैं वो और कोई नहीं उनकी बेटी मालती है. प्रियंका ने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान किया, उन्होंने कहा कि वो अपनी बेटी के लिए अपने करियर को कुर्बान कर सकती हैं.
'मां बाप ने दिया बलिदान'
प्रियंका ने इंटरव्यू के दौरान अपने माता पिता का उदाहरण दिया कि कैसे उनके मां बाप ने उनके लिए जिंदगी में इतने सैक्रिफाइस किए हैं. वैसे ही मैं भी अपनी बेटी के लिए वो सब कुछ करुंगी, जरुरत पड़ने पर मैं अपने करियर को भी छोड़ सकती हूं. बता दें एक्ट्रेस लंबे वक्त के बाद मां बनी हैं. प्रियंका का करियर इस वक्त आसमान की बुलंदियों के छू रहा है.
'बेटी के लिए करियर और देश छोड़ दूंगी'
इंटरव्यू में प्रियंका बात करती नजर आती हैं मेरे लिए मेरा करियर बहुत जरुरी है. मैने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की हैं. पहले मैंने कभी सोचा नहीं थी कि मै अपने करियर छोड़ने की बात करूंगी, लेकिन अब मैं 40 साल की हो गई हूं और मुझसे पूछा जाएगा कि मैं अपना करियर छोड़ दूं और अपना देश बदल दूं तो ये मैं अपनी बेटे के लिए करने को तैयार हूं.
'हम बहुत खुश्किस्मत हैं'
प्रियंका ने आगे बताया, 'हम बहुत खुश्किस्मत हैं कि हमें ऐसे मां बाप मिले जिन्होंने हमारे लिए त्याग और बलिदान दिया. लेकिन समाज में ऐसे भी मां बाप हैं जो अपने बच्चों को कुछ नहीं समझते. आज भी समाज के दबाव में रहते हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हमें अपने बच्चों से हमेशा बात चीत करते रहना चाहिए, अपने बेटे को ऐसी परवरिश देना चाहिए कि वो लड़कियों की इज्जत करें. इन चीजों से समाज में बदलाव होगा.