Pankaj Udhas Died: नहीं रहे 'ना कजरे की धार' कहने वाले गजल सम्राट पंकज उधास, 72 साल की उम्र में निधन
Advertisement
trendingNow12129351

Pankaj Udhas Died: नहीं रहे 'ना कजरे की धार' कहने वाले गजल सम्राट पंकज उधास, 72 साल की उम्र में निधन

मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. इनकी मौत की खबर फैंस के लिए शॉकिंग है. गजल सम्राट की बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पिता की मौत की पुष्टि की. इस पोस्ट के बाद फैंस लगातार नम आंखों से पंकज उधास को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

पंकज उधास

Pankaj Udhas Died: मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का निधन हो गया है. इनकी मौत की खबर फैंस के लिए शॉकिंग है. पंकज लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. इन्होंने अपनी गजल गायकी से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग हमेशा इनकी गजल को गुनगुनाते रहते थे. इनकी निधन की खबर की पुष्टि परिवार वालों ने की. 

लंबे वक्त से थे बीमार
पंकज उधास जैसे गायक का इस दुनिया से चले जाना संगीत की दुनिया के लिए बड़ा झटका है. निधन को लेकर बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा. बेटी ने लिखा- 'भारी दिल से आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि पद्मश्री सम्मानित पंकज उधास का 26 फरवरी, 2024 को निधन हो गया है. वो लंबे वक्त से बीमार थे. उधास फैमिली.'

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nayaab Udhas (@nayaabudhas)

 

सदमे में फैंस
पंकज उधास के इस तरह से दुनिया से चले जाना फैंस के लिए शॉकिंग है. उनका इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब गजल गायक इस दुनिया में नहीं है. एक फैन ने नायाब उधास के पोस्ट पर कमेंट किया- 'मुझे ये सुनकर बहुत तकलीफ हुई.'  एक और फैन ने  लिखा- 'भगवान इनकी आत्मा को शांति दे.'

fallback

भर गया सोनू निगम का दिल 
पंकज उधास की मौत की खबर सुनकर सिंगर सोनू निगम का दिल भर गया. इन्होंने गजल सम्राट की फोटो शेयर कर लिखा- 'मेरे बचपन का सबसे अहम हिस्सा आज चला गया. मैं आपको हमेशा मिस करूंगा. मेरा दिल ये सुनकर रो रहा है कि आप नहीं रहे. ओम शांति.'

 

 

चिट्ठी आई है से मिली पॉपुलैरिटी
पंकज उधास ने कई गजलों से फैंस को अपना मुरीद बना लिया था. महज 6 साल की उम्र से गजल गाने वाले पंकज देखते ही देखते सुरों के ऐसे सरताज बन गए कि वो हर एक की पहली पसंद बन गए. 'चिट्ठी आई है', 'ना कजरे की धार' के अलावा कई बेहतरीन गजलें पंकज ने गाई हैं.

Trending news