Panchayat: हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार शाम उनके निवास स्थान पर वेब सीरीज 'पंचायत' के कलाकारों ने मुलाकात की. ये कलाकार फिल्म की शूटिंग के लिए सीहोर जिले में पहुंचे थे. लौटने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और आभार व्यक्त किया.
Trending Photos
CM Mohan Yadav Met Star Cast Of Panchayat: 'पंचायत' वेब सीरीज की शुरुआत 3 अप्रैल 2020 को हुई थी. इस सीरीज को दर्शकों से बहुत प्यार मिला और इसे समीक्षकों ने भी सराहा. इसका दूसरा पार्ट 20 मई 2022 को रिलीज हुआ था. दूसरे सीजन में भी पहले सीजन की तरह ही ग्रामीण जीवन की सादगी और हास्य को बखूबी दिखाया गया था. इस सीजन में भी जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव, नीना गुप्ता और अन्य प्रमुख कलाकार अपनी भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
पहले सीजन की सफलता के बाद 2023 में इसका दूसरा सीजन रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों का उतना ही प्यार मिला और इस साल सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज किया गया और ये भी जबरदस्त हिट हुआ. अब इसके चौथे सीजन की तैयारी चल रही है. उम्मीद की जा रही है कि वो सीजन 2026 तक रिलीज किया जा सकता है. इसी बीच 'पंचायत' की पूरी स्टार कास्ट चौथे सीजन की शूटिंग के लिए सीहोर जिले में पहुंचे थे. जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की.
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM Mohan Yadav interacted with the cast of web series 'Panchayat' (10/12) pic.twitter.com/HwaCMHy4Xd
— ANI (@ANI) December 11, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिली पूरी टीम
इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता समेत कई कलाकार उनके आस-पास बैठे नजर आ रहे हैं और उनसे बात करते नजर आ रहे हैं. सीरीज की स्टार कास्ट सीहोर जिले में सीरीज की शूटिंग के सिलसिले में आए थे और वापसी से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर अपने-अपने अनुभव साझा किए. हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार रघुवीर यादव और नीना गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री को मध्यप्रदेश में शूटिंग के दौरान हुए अच्छे एक्सपीरियंस के बारे में बताया.
एक पति के तौर कैसे हैं राजकुमार राव? खुद को दिए 10 में से इतने नंबर; बोले- 'कुछ तो कमी होगी...'
मुख्यमंत्री साबह ने किया कलाकारों का सम्मान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश शूटिंग के लिए बेहतरीन जगह है. राज्य सरकार फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग को प्रोत्साहन देती है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कलाकारों का सम्मान भी किया. कलाकारों ने सरकार और प्रशासन से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया. वहीं, अब फैंस को इस सीरीज के चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज की कहानी ‘फुलेरा’ गांव में रहने वाले लोगों के ईद-गिर्द घूमती है. सीरीज के सभी कलाकार के अभिनय और किरदारों को दर्शकों का बेहद प्यार मिला है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.