Durgesh Kumar: हाल ही में 'पंचायत' के बनराकस यानी दुर्गेश कुमार ने जी न्यूज के शो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पर अपनी जिंदगी और एक्टिंग करियर के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने जर्नी की शुरुआत की. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्यों पहले उन्होंने आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में काम करने से मान कर दिया था.
Trending Photos
Panchayat Fame Durgesh Kumar Interview: हाल ही में फेमस वेब सीरीज 'पंचायत' में बनराकस का किरदार निभाने वाले दुर्गेश कुमार ने जी न्यूज के शो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' पर अपनी जिंदगी और अपने करियर को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कई सवालों के ऐसे जवाब दिए, हर किसी को इंप्रेस कर सकते हैं. उनके जवाबों से कोई भी प्रेरणा ले सकता है. दुर्गेश कुमार ने अपने जर्नी की शुरुआत के साथ-साथ ये भी बताया कि क्यों पहले उन्होंने आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में काम करने से मान कर दिया था.
दुर्गेश कुमार ने बताया कि जब उनके पास आमिर खान और किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज', जो ऑस्कर 2025 में जाने वाली है, के लिए फोन आया था कि उनको ऑडिशन में पास कर दिया गया और वो इस फिल्म में एक रोल के लिए चुने गए हैं तो उन्होंने इसके के लिए पहले मना कर दिया था, जिसके पीछे का कारण थे उनके पिता की बिगड़ी सेहत. वो अपने पिता को छोड़कर कहीं जाना नहीं चाहते हैं, लेकिन बाद में उनके भाई ने उन्हें समाझाया और कहा वो अपने काम पर ध्यान दे उनके पिता की वो अच्छे से देखभाल कर लेंगे.
जब ZEE NEWS के मंच पर 'पंचायत' के 'बनराकस' अभिनेता दुर्गेश कुमार ने दोहराया अपना 'मीटिंग-मीटिंग' वाला डायलॉग
ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE#DurgeshKumar #Panchayat #ZeeNewsConclave #ZeeNews | @Tyagiji0744 pic.twitter.com/SKczmjWWDO
— Zee News (@ZeeNews) September 28, 2024
एक या दो नहीं.. कई बार फेल होकर बनाई पहचान
इसके अलावा दुर्गेश कुमार ने ये भी खुलासा किया कि वो अपनी जिंदगी में एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार फेल हुए, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी और इंडस्ट्री में अपनी शानदार पहचान बना चुके हैं और सीधी-सादी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं. इतना ही नहीं, इस बीच उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया वेब सीरीज 'पंचायत' की जिस गांव में शूटिंग हुई थी वहां काफी विकास हुआ था. उन्होंने बताया कि जिस गांव में सीरीज के पहले सीजन की शूटिंग हुई तब वहां सड़क भी नहीं, लेकिन उसके बाद वहां सड़क बन गई.
#EkBharatShresthaBharatOnZee: DD1 पर आने वाले Malgudi Days से लेकर पंचायत सीरीज तक, अभिनेता दुर्गेश कुमार ने बताई बदलते गावों की कहानी
ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE @Tyagiji0744
#DurgeshKumar #Panchayat #ZeeNewsConclave #ZeeNews #ZeeLive pic.twitter.com/uSR7eeg6fq
— Zee News (@ZeeNews) September 28, 2024
गांव के लोगों को लगता है बर्बाद हो गया मैं..
जब उनसे पूछा क्या कि क्या ये बदलाव सही है? तो उन्होंने कहा कि बदलाव तो बहुत सही की ओर जा रहा है. बदलाव सही या गलत नहीं होता क्योंकि हम खुद एक आईना हैं. हम कलाकार अपने सामाज को ये दिखाएंगे कि देखिए आपके सामाज में क्या-क्या हो रहा है. डीडी 1 के जमाने में 'मालगुड़ी डेज' आता था और आज के जमान में 'पंचायत' आ रहा है. जब उनसे पूछा गया कि उनके गांव में क्या विकास हुआ? तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि वहां कोई विकास नहीं हुआ. लेकिन उनके गांव के लोगों को आज भी यही लगता है कि वो बर्बाद हो गए.
#EkBharatShresthaBharatOnZee: 'जो कर्म करेगा ईश्वर उसके साथ है', जीवन में अपने संघर्षों पर बात करते हुए ZEE NEWS के मंच से बोले 'पंचायत' के 'बनराकस' अभिनेता दुर्गेश कुमार
ZEE NEWS पर सबसे बड़ा सम्मेलन एक भारत, श्रेष्ठ भारत LIVE #DurgeshKumar #Panchayat #ZeeNewsConclave… pic.twitter.com/osHZnvyKoq
— Zee News (@ZeeNews) September 28, 2024
अगर नहीं होते एक्टर को क्या करते दुर्गेश कुमार?
अपनी जिंदगी में कुछ नहीं कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा, 'एक बच्चा जिसे कुछ भी नहीं आता था, समाज ने उस नकार दिया था. वो आज आपके सामने बैठा है, जब मैंने थिएटर शुरू किया था तब अंदाजा भी नहीं था कि 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज बनेगी, ये सब दिखावा है कि ईश्वर है, बस आप अपना काम करते रहो'. जब उनसे पूछा गया कि अगर वो एक्टर नहीं होते तो क्या कर रहे होते? इसके जवाब में दुर्गेश कुमार ने बताया कि वो हिंदी के टीचर होते. साथ ही उनकी इस सादगी पर हर कोई हैरान रह गया.