Hania Aamir: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिनमें पाकिस्तान की आलिया भट्ट कही जाने वाली ये टॉप एक्ट्रेस माधुकी दीक्षित के फेमस गाने 'बड़ी मुश्किल बाबा' पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं. क्या आपने देखा ये वीडियो?
Trending Photos
Hania Aamir Dance Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपनी खूबसूरती, डांस और एक्टिंग से करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं. भारत ही नहीं, दुनियाभर में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. ऐसा ही कुछ भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी देखने को मिला. उनकी जबरदस्त डांसिंग का ऐसा असर है कि पाकिस्तान की मशहूर अदाकाराएं भी उनके गानों पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पातीं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये वीडियो पाकिस्तान की टॉप एक्ट्रेस और अपने देश की आलिया भट्ट कहे जाना वाली हानिया आमिर का है, जिन्होंने अपनी दोस्त की शादी में 'धक-धक गर्ल' माधुरी के गानों पर डांस किया. हानिया टीवी और फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा हैं और उनका डांस भी लोगों को बहुत पसंद आता है. कुछ समय पहले हानिया अपनी एक दोस्त की शादी में शामिल हुईं. वहां उन्होंने माधुरी के फेमस गाने 'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल' पर खूब जोरदार डांस कर सबका ध्यान खींचा.
हानिया ने जोरदार किया डांस
वीडियो में हानिया ब्लू रंग के लहंगे में अपनी एक सहेली के साथ यह डांस करती नजर आ रही हैं. उनके डांस को देख वहां मौजूद लोग भी ताली बजाने से खुद को रोक नहीं पाए. हानिया के डांस स्टेप्स देखकर लोग उन्हें प्रोफेशनल डांसर बता रहे हैं. उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको उनके फैन पेज ने शेयर किया है, जिस पर कुछ ही घंटों में काफी लाइक्स पर आ चुके हैं. उनके इस वीडियो पर यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं.
एक टी-शर्ट की वजह से क्यों ट्रोल हो रहे करण जौहर? किसी ने बताया 'जोकर' तो किसी ने वजन पर किया कमेंट
एक्ट्रेस खूब हुईं ट्रोल
जहां उनके फैंस उनके लुक से लेकर उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने का भी मौका नहीं गवा रहे. एक ने कमेंट्स करते हुए लिखा, 'इंडियन सॉन्ग्स के बिना सेलिब्रेशन नहीं होता'. दूसरे ने लिखा, 'पाकिस्तान में इंडियन गाने मिलते हैं'. किसी ने लिखा, 'पाकिस्तान में खुद के गाने नहीं है जो इंडियन गानों पर डांस कर रहे हैं'. इस तरह के कई कमेंट्स इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.