Padmaavat का ‘बीनते दिल’ गाना मेकर्स ने कर दिया था रिजेक्ट, लिरिक्स ने हिला डाला था दिमाग, फिर ऐसे फिल्म में मिली जगह
Advertisement

Padmaavat का ‘बीनते दिल’ गाना मेकर्स ने कर दिया था रिजेक्ट, लिरिक्स ने हिला डाला था दिमाग, फिर ऐसे फिल्म में मिली जगह

Binte Dil Song Padmaavat Movie: क्या आप जानते हैं कि इतना शानदार गाना होने के बावजूद इसे मेकर्स ने फिल्म से हटाने का मन बना लिया था. लेकिन फिर खास वजह से इसे फिल्म में शामिल किया गया.

Padmaavat का ‘बीनते दिल’ गाना मेकर्स ने कर दिया था रिजेक्ट, लिरिक्स ने हिला डाला था दिमाग, फिर ऐसे फिल्म में मिली जगह

Padmaavat Movie Song: साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत जबरदस्त हिट रही थी. इसकी ऐतिहासिक कहानी, किरदार और खासतौर से गाने भी लोगों को इस कदर भाए कि आज भी जुबां से वो उतरे नहीं हैं. ऐसा ही एक गाना था ‘बीनते दिल मिसरिया में...’ जो फिल्माया गया था खिलजी बने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और समलैंगिक किरदार को निभाने वाले जिम सरभ (Jim Sarabh) के बीच. ये गाना जब लोगों ने सुना तो इसके बोल उनके सिर के ऊपर से गए लेकिन इसका म्यूजिक इतना शानदार था कि ये हर किसी के जहन में बैठ गया. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इतना शानदार गाना होने के बावजूद इसे मेकर्स ने फिल्म से हटाने का मन बना लिया था. दरअसल, ये काफी मुश्किल गाना था और मुश्किल की वजह थी इस गाने के लिरिक्स जो किसी की भी समझ से बाहर थे क्योंकि ये उर्दू के अलावा फारसी में भी लिखा गया था. ऐसे में मेकर्स ने इस गीत को लिखने वाले ए एम तुराज से कहा कि इस मुश्किल गाने को फिल्म से हटाना ही सही रहेगा. इस पर तुराज भी सहमत थे.

लेकिन हुआ ये कि इस गाने का म्यूजिक इतना जबरदस्त था जो लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ने का माद्दा रखता था. यही वजह रही कि एक आखिरी बार तुराज ने मेकर्स को समझाया और दूसरे कई मुश्किल गानों का उदाहरण उनके सामने रखा. बस फिर क्या था मेकर्स ने दांव खेला और गाने की एंट्री फिल्म में हो गई और फिर क्या कमाल हुआ ये हमें बताने की जरूरत नहीं. 

2018 में रिलीज हुई थी फिल्म
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म की रिलीज से पहले और बाद में खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई. लेकिन कुछ बदलावों के साथ जब फिल्म को रिलीज किया गया तो इसने बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया. ये फिल्म दीपिका-रणवीर के करियर की बेस्ट मूवीज में गिनी जाती है.   
  

Trending news