Paatal Lok 2 Jaideep Ahlawat: वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन ने 15 मई 2020 को प्रीमियर के बाद से अभिनेता जयदीप अहलावत की जिंदगी बदल दी. इस सीरीज में उनके निभाए गए हाथीराम चौधरी के किरदार ने उन्हें दर्शकों और समीक्षकों के दिलों में खास जगह दिलाई.
Trending Photos
Paatal Lok 2 Jaideep Ahlawat: वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के पहले सीजन ने 15 मई 2020 को प्रीमियर के बाद से अभिनेता जयदीप अहलावत की जिंदगी बदल दी. इस सीरीज में उनके निभाए गए हाथीराम चौधरी के किरदार ने उन्हें दर्शकों और समीक्षकों के दिलों में खास जगह दिलाई. जयदीप ने बताया कि इन चार वर्षों में एक भी दिन ऐसा नहीं बीता जब उनसे ‘पाताल लोक 2’ के बारे में सवाल न पूछा गया हो.
‘पाताल लोक’ से पहले भी बनाई थी पहचान
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया हो.. सामने कोई व्यक्ति हो या मैसेज.. हर जगह मुझसे यही सवाल किया जाता था. मैं बस इतना ही कहता था कि दूसरा सीजन जल्द आएगा. जयदीप अहलावत पहले ही ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘राजी’, ‘विश्वरूपम’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके थे. लेकिन कोविड महामारी के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘पाताल लोक’ ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया.
मनोज बाजपेयी का फोन और जयदीप के आंसू
इस सीरीज में जयदीप ने एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया, जो एक पत्रकार की हत्या की साजिश को सुलझाने की कोशिश करता है. इस किरदार के लिए उन्हें न केवल दर्शकों बल्कि मनोज बाजपेयी और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों से भी तारीफें मिलीं. जयदीप ने बताया कि ‘पाताल लोक’ की सफलता के बाद उन्हें देर रात मनोज बाजपेयी का फोन आया. मनोज ने कहा, “तुम्हारा काम देखकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने खुद को रिवाइव करने के लिए एक वर्कशॉप की है.” जयदीप ने इस बात को याद करते हुए कहा, “यह सुनकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया. मैंने बस इतना कहा- धन्यवाद.”
आमिर खान ने की वीडियो कॉल
जयदीप ने बताया कि एक दिन आमिर खान ने उन्हें वीडियो कॉल किया और उनकी तैयारी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से पूछा. आमिर ने उनसे कहा, “आपने इस किरदार के लिए कैसे तैयारी की?” जयदीप ने बताया कि आमिर खान जैसे अभिनेता, जो खुद हर किरदार की तैयारी में माहिर हैं, उनसे यह सवाल पूछ रहे थे. उन्होंने आमिर को अपने संघर्ष और तैयारी के उस दौर के बारे में बताया.
चार साल बिना छुट्टी के काम
हरियाणा में जन्मे जयदीप अहलावत ने बताया कि उन्होंने पिछले चार वर्षों में एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है. वह लगातार काम में व्यस्त रहे और ‘पाताल लोक 2’ की रिलीज के लिए मेहनत करते रहे. ‘पाताल लोक 2’ का प्रीमियर 17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर होगा. जयदीप ने कहा कि यह सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक और दमदार होगा. दर्शकों का अब इस बहुप्रतीक्षित सीजन का इंतजार खत्म होने वाला है. जयदीप का कहना है कि इस बार भी कहानी और अभिनय दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब रहेगा.
(एजेंसी इनपुट के साथ)