Bollywood Films: बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री भी करता है कॉपी! 3 Idiots समेत इन बॉलीवुड फिल्मों का बना रीमेक, हुई ताबड़तोड़ कमाई
Advertisement

Bollywood Films: बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री भी करता है कॉपी! 3 Idiots समेत इन बॉलीवुड फिल्मों का बना रीमेक, हुई ताबड़तोड़ कमाई

Munna Bhai MBBS, 3 Idiots, Jab We Met जैसी कई ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं जिन्हें रिलीज के सालों बाद भी आज याद किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि इन ओरिजिनल हिन्दी फिल्मों का रीमेक साउथ इंडस्ट्री ने बनाया है? आइए इस बारे में और जानते हैं...

Bollywood Films: बॉलीवुड ही नहीं साउथ इंडस्ट्री भी करता है कॉपी! 3 Idiots समेत इन बॉलीवुड फिल्मों का बना रीमेक, हुई ताबड़तोड़ कमाई

Bollywood Films Remake in South Industry: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में बनने वाली कई फिल्मों की कहानी ओरिजिनल नहीं होती है, ये कहानियां साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों से आती हैं. आज के समय में साउथ की ऐसी कई फिल्में हैं जिनका रीमेक बॉलीवुड फिल्मों के रूप में बनता और देखा जाता है और इस बात के लिए हमारी इंडस्ट्री को काफी ट्रोल भी किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि ये काम एक तरफा नहीं है? जिस तरह बॉलीवुड साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों का रीमेक तैयार करता है, उसी तरह बॉलीवुड की भी कई सारी ऐसी सुपरहिट फिल्में हैं, जिनका रीमेक साउथ इंडस्ट्री बना चुकी हैं. 3 इडियट्स (3 Idiots) समेत ऐसी कई बड़ी ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्में हैं जिन्हें साउथ इंडस्ट्री ने रीमेक की तरह बनाया है और उनके जरिए ताबड़तोड़ कमाई भी की है... 

Munna Bhai MMBS और 3 Idiots का साउथ में बना रीमेक 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड की जिन फिल्मों को साउथ इंडस्ट्री में दोबारा बनाया गया है उनमें हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की दो सबसे बड़ी फिल्में शामिल हैं. 'मुन्ना' और 'सर्किट' उर्फ संजय दत्त (Sanjay Dutt) और अर्शद वारसी (Arshad Warsi) की 'मुन्ना भाई एमएमबीएस' (Munna Bhai MBBS) को तमिल में 'शंकर दादा एमएमबीएस' (Shankar Dada MBBS) के नाम से बनाया गया जिसमें चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने मुख्य भूमिका निभाई. आमिर खान (Aamir Khan) की '3 इडियट्स' (3 Idiots) भी तमिल में 'ननबन' (Nanban) के नाम से बनी और इसए काफी अच्छा बिजनेस किया. 

इन बॉलीवुड फिल्मों को भी साउथ इंडस्ट्री ने किया कॉपी 

'3 इडियट्स' और 'मुन्नाभाई एमएमबीएस' के साथ और भी कई फिल्में हैं जिनका रीमेक साउथ में बना. इस लिस्ट में विद्या बालन (Vidya Balan) की 'कहानी' (Kahaani) फिल्म शामिल है जिसका तेलेगु रीमेक 'अनामिका' (Anamika) था; इसमें नयनतारा (Nayanthara) ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सुपरहिट रोमांटिक फिल्म 'जब वी मेट' तमिल में 'कनदेन काढले' (Kanden Kadhalai) के नाम से बनी जिसमें एक्टर भारत (Bharat) ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) की भूमिका निभाई थी. 

आयुष्मान खुराना और तब्बू की अंधाधुन (Andhadhun), कार्तिक आर्यन की प्यार का पंचनामा 2 (Pyaar ka Punchnama 2), शाहरुख खान की मैं हूं ना (Main Hoon Na), अमिताभ बच्चन की पिंक (Pink), अर्शद वारसी की जॉली एलएलबी' (Jolly LLB) और अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह की 'अ वेडनेसडे' (A Wednesday) भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news