Masaba Daughter: एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी बेटी को जन्म दिया था और हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रख लिया है. खास बात ये है कि इस मामले में वो दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट से भी आगे निकलीं.
Trending Photos
Masaba Daughter Name: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी बेटी को जन्म दिया था और हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी रखा है. खास बात ये है कि इस मामले में उन्होंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट को भी पीछे छोड़ दिया है. जी हां, मसाबा और सत्यदीप मिश्रा ने 2023 में शादी के साल भर बाद पिछले साल 11 अक्टूबर को प्यारी से बेटी का वेलकम किया था.
अब उन्होंने पहली बार अपनी बेटी की झलक अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए उसके नाम भी खुलासा किया है, जिसने फैंस को उसका मललब जानने के लिए उत्साहित कर दिया है. मसाबा ने अपनी बेटी के नाम 'मतारा' रखा है. इस खास नाम के पीछे एक खूबसूरत अर्थ छिपा है, जिसे जानकर फैंस भी खुश हो गए हैं. हाल ही में मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के नन्हे से हाथ और अपने हाथ के साथ एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसके साथ नाम का भी जिक्र किया गया है.
क्या है मसाबा की बेटी के नाम का मतलब?
दरअसल, फोटो में मसाबा ने एक सोने का कंगन पहना हुआ है, जिस पर 'मतारा' लिखा है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा कि वे अपनी 'मतारा' के साथ तीन महीने पूरे कर चुकी हैं. 'मतारा' नाम का मतलब उन्होंने 9 हिंदू देवियों की दिव्य स्त्री ऊर्जा से जोड़ा, जो शक्ति और ज्ञान का प्रतीक है. उन्होंने इसे अपनी बेटी के लिए इस्तेमाल करते हुए उसे अपनी आंखों का तारा बताया. वहीं, उनकी बेटी का नाम और उसका मतलब जानने के बाद फैंस भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
आखिर क्यों सोशल मीडिया उड़ रहा वामिका गब्बी का मजाक? एक्ट्रेस ने कुछ यूं दिया मुंह तोड़ जवाब
फोटो पर आ रहे फैंस का रिएक्शन
मसाबा गुप्ता के इस प्यारे से पोस्ट पर उनके फैंस का रिएक्शन आ रहा है. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बहुत ही खूबसूरत नाम हैट. दूसरे ने लिखा, 'मुझे याद है, हाल ही में मैंने रणवीर का एक पॉडकास्ट सुना था, जिसमें राजर्षि नंदी 'मां तारा' के बारे में बात कर रहे थे. ये नाम भी बहुत सुंदर है'. तीसरे ने लिखा, 'ये नाम बहुत स्टाइलिश और यूनिक है'. बता दें, मसाबा और सत्यदीप की शादी 2023 को हुई थी और शादी के लगभग एक साल 8 महीने बाद दोनों माता-पिता बने.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.