मौत की खबरों के बीच KRK ने दिखाया पूनम पांडे का पार्टी में एन्जॉय करते हुए वीडियो, रोजिलन खान बोलीं- फेक न्यूज फैला रखी है
Advertisement
trendingNow12091708

मौत की खबरों के बीच KRK ने दिखाया पूनम पांडे का पार्टी में एन्जॉय करते हुए वीडियो, रोजिलन खान बोलीं- फेक न्यूज फैला रखी है

Poonam Pandey Party Video: पूनम पांडे की मौत फेक खबरों पर केआरके ने भी एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने हैरानी जताई है कि दो दिन पहले एक्ट्रेस पार्टी कर रही थीं तो अचानक ये सब कैसे हो सकता है कि वह इस दुनिया में नहीं रही. वहीं एक्ट्रेस रोजलिन खान ने पूनम पांडे के निधन की खबरों को फेक कह दिया है.

पूनम पांडे

मॉडल पूनम पांडे की मौत की फेक खबरों पर सनसनी मच चुकी है. फैंस और तमाम सितारे तो शॉक्ड हैं ही साथ में ही इसे लेकर कंफ्यूज भी हैं. अब कमाल आर खान उर्फ केआरके ने ऐसा वीडियो शेयर किया जिसे देखने के बाद रोजलिन खान ने तो पूनम पांडे की मौत की खबरों को फेक कह दिया है. मालूम हो, शुरुआत में पूनम पांडे ने खुद की मौत की झूठी अफवाह उड़ाई और  बाद में सामने आकर  बताया कि उन्होंने ये सब कैंसर वैक्सीन के लिए जागरूक करने के लिए किया था.

शुक्रवार को पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया. जिसमें उनकी टीम ने बताया कि पूनम अब नहीं रहीं. सर्वाइकल कैंसर के चलते उनका निधन हो गया है. ये मैसेज देखते ही देखते वायरल हो गया. हालांकि अभी तक पूनम पांडे की टीम, परिवार और मैनेजर का कुछ अता पता नहीं है न ही कोई बयान सामने आया है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KRK (@kamaalrkhan)

 

केआरके ने शेयर किया Poonam Pandey का Video
ऐसे में पूनम पांडे को लेकर केआरके ने भी रिएक्ट किया. उन्होंने एक्ट्रेस का दो दिन पुराना वीडियो शेयर किया. जहां वह एक पार्टी में एन्जॉय करती दिख रही हैं. krk ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'एक्ट्रेस पूनम पांडे दो दिन पहले तो एक पार्टी में एन्जॉय कर रही हैं.' वीडियो में पूनम पांडे के साथ कई लोग नजर आ रहे हैं तो एक शख्स गाना गा रहे हैं.

रोजलिन ने कहा फेक न्यूज

fallback
वहीं एक्ट्रेस रोजलिन खान ने केआरके के कमेंट बॉक्स में लिखा, 'जहां तक है ये फेक न्यूज है.सर्वाइकल कैंसर वो भी टर्मिनल स्टेप पे, कोई भी हंसेगा. मैंने अपने डॉक्टर से भी बात की. मुझे तो इन खबरों पर विश्वास नहीं हो रहा है'. मालूम हो, रोजलिन खुद कैंसर से जूझ चुकी हैं. उन्हें ओलिगोमेटास्टेटिक कैंसर था जिसका इलाज आज भी चल रहा है.

रोजलिन खान ने पूनम पांडे पर कसा तंज
पूनम पांडे की खबरों को लेकर रोजलिन खान ने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया. जहां वह लिखती हैं, 'मुझे नहीं पता कि पूनम पांडे वाली की खबरें सच हैं कि नहीं. लेकिन कुछ लोग पब्लिसिटी के लिए कैंसर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. 20 मिलियन से भी ज्यादा पैशेंट्स हैं जो भारत में ही इससे परेशान हैं. एक कैंसर पेशेंट की मौत दूसरी की आशा खो देता है. 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है.'

Trending news