Karisma Kapoor नहीं कपूर फैमिली की इस बेटी ने तोड़ी थी खानदान की परंपरा, 14 की उम्र में किया था डेब्यू
topStories1hindi1624146

Karisma Kapoor नहीं कपूर फैमिली की इस बेटी ने तोड़ी थी खानदान की परंपरा, 14 की उम्र में किया था डेब्यू

Bollywood Rewind: कहा जाता है कि वो करिश्मा कपूर ही थीं जिन्होंने बॉलीवुड में काम ना करने की कपूर खानदान की परंपरा को तोड़ा था. लेकिन ऐसा नहीं बल्कि करिश्मा से सालों पहले कपूर फैमिली की इस लाडली ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Karisma Kapoor नहीं कपूर फैमिली की इस बेटी ने तोड़ी थी खानदान की परंपरा, 14 की उम्र में किया था डेब्यू

Shashi Kapoor Daughter Sanjana Kapoor Debut: करिश्मा कपूर ने 90 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्म थी प्रेम कैदी. कहा जाता है कि कपूर परिवार की बहू और बेटियों को सिनेमा में काम करने की मनाही थी लेकिन इसके बावजूद करिश्मा ने सभी परंपराओं को तोड़ते हुए बॉलीवुड में ना सिर्फ एंट्री ली बल्कि खूब नाम कमाया लेकिन करिश्मा कपूर से पहले भी परिवार की एक लाडली बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी थीं और उनका नाम था संजना कपूर जो शशि कपूर की बेटी थी. 


लाइव टीवी

Trending news