Bollywood Stars: सितारे जमीन पर, आधा दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड स्टार OTT डेब्यू के लिए तैयार
Advertisement

Bollywood Stars: सितारे जमीन पर, आधा दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड स्टार OTT डेब्यू के लिए तैयार

Bollywood Stars On OTT: बीते दो-ढाई साल में कई बॉलीवुड एक्टर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उतर चुके हैं. शाहिद कपूर, काजोल और आदित्य रॉय कपूर 2023 में आए. इस महीने करीना कपूर भी डेब्यू करेंगी और आने वाली महीनों में कुछ सितारे ओटीटी एक्टरों की कतार में शामिल होंगे. जानिए...

 

Bollywood Stars: सितारे जमीन पर, आधा दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड स्टार OTT डेब्यू के लिए तैयार

Bollywood Stars OTT Debut: ओटीटी प्लेटफॉर्मों ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी बड़ी जगह बना ली है. फिल्मी सितारों के लिए भी वह अब बड़ी चीज हो चुका है. यही कारण है कि तमाम बॉलीवुड सितारे ओटीटी पर एंट्री ले चुके हैं और आने वाले कुछ महीनों में आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मी सितारे आपको ओटीटी फिल्मों या वेब सीरीज में नजर आएंगे. जानिए कौन हैं ये सितारे...

करीना कपूर खानः निर्देशक सुजॉय घोष की फिल्म जाने जान 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. फिल्म जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का हिंदी रूपांतरण है. फिल्म में करीना (Kareena Kapoor) माया डिसूजा की भूमिका में हैं, जो सिंगल मदर है. उसके हाथों घर आए पति का मर्डर हो गया है. वह उसे  छुपाने की कोशिश करती है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्राः सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddarth Malhotra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक साथ वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में इसी साल नजर आएंगे. सीरीज डायरेक्टर हैं, रोहित शेट्टी. दिवाली के आसपास यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसमें विवेक ओबेरॉय भी होंगे.

वरुण धवनः  अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल आई सीरीज सिडाटेल के हिंदी स्पिन-ऑफ वर्जन में वरुण धवन (Varun Dhawan) दिखेंगे. उनके साथ सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) होंगी. जो इससे पहले द फैमिली मैन भी आ चुकी हैं.

अनन्या पांडेः फिल्मों के बाद अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज कॉल मी बे के साथ ओटीटी डेब्यू करेंगी. इसमें वह एक बिगड़ैल लड़की की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने अमीर परिवार को छोड़ कर पैरों पर खड़े होने के लिए निकल पड़ती है.

सारा अली खानः ऐ वतन मेरे वतन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दिनों की कहानी है. सारा (Sara Ali Khan) इसमें एक ऐसी युवा लड़की बनी हैं, जो स्वतंत्रता संग्राम में प्रमुखता से हिस्सा लेती है. करण जौहर निर्मित शो की शूटिंग हो चुकी है. सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ी होगा.

वाणी कपूरः यशराज स्टूडियो की फिल्मों के बाद वाणी कपूर (Vani Kapoor) इसी बैनर की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज में ओटीटी डेब्यू कर रही हैं. गोपी पुथरन मंडला मर्डर्स के निर्देशक हैं. वाणी को भरोसा है कि जो दर्शक फिल्मों में उनका टैलेंट नहीं देख सके, वह ओटीटी पर उन्हें नए रूप में देख पाएंगे.

 

Trending news