दोनों कजिन हैं सुपरस्टार, पर इस एक्ट्रेस की नहीं गली बॉलीवुड में दाल, एक्टिंग छोड़ कर रहीं ये काम
Sharbani Mukherjee Now: रानी मुखर्जी और काजोल दोनों ने ही इंडस्ट्री पर राज किया और आज भी एक्टिंग से इनका नाता टूटा नहीं है. लेकिन इनकी कजिन शरबानी मुखर्जी को वो फेम नहीं मिल सका. यहां तक कि वो फिल्मों में भी ज्यादा नहीं चलीं.
Trending Photos
)
Sharbani Mukherjee Career: 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर तो आपने देखी ही होगी. फिल्म देशभक्ति और भारत-पाकिस्तान के बीच हुए लोंगेवाला युद्ध पर बनी थी. फिल्म में ढेरों कलाकार थे और उन्हीं में से एक थीं शरबानी मुखर्जी जिनका रोल यूं तो काफी छोटा था लेकिन फिर भी उन्हें काफी पसंद किया गया था. इसकी खास वजह थी उनकी नीली-नीली आंखें. जिनके कारण उनकी खूब चर्चा हुई. फिल्म में वो सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल में दिखीं और इन दोनों पर फिल्माए गाने ऐ जाते हुए लम्हों को खूब पसंद भी किया गया. लेकिन इस फिल्म से चर्चा में आने के बावजूद उनका करियर नहीं चल पाया और वो बॉलीवुड से ही नहीं बल्कि एक्टिंग से भी दूर हो गईं. हालांकि बॉलीवुड में ना चलने के बाद शरबानी ने रीजनल सिनेमा का रुख किया. लेकिन वहां भी कुछ खास कमाल हो ना सका.
साल 2017 में की थी मलयालम फिल्म
बदल चुका है लुक
बात एक्ट्रेस के लुक की करें तो लगभग 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ चुकी एक्ट्रेस आज काफी बदल चुकी हैं. वो अब पहले से काफी बदली बदली सी नजर आती हैं और इसे साबित करती हैं उनकी ये तस्वीरें.
शरबानी पहले से ही फिल्मी बैकग्राउंड रखती हैं. दरअसल, जब शरबानी ने फिल्मों में कदम रखा उससे पहले से ही उनकी कजिन रानी मुखर्जी और काजोल दोनों इंडस्ट्री में खास जगह बना चुकी थीं. लिहाजा उन्होंने भी एक्टिंग में ही करियर बनाने की ठानी लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. और आखिरकार उन्हें एक्टिंग का दामन छोड़ना ही पड़ा.