Jawan BOC Day 11: दूसरे रविवार को शाहरुख खान की 'जवान' 800 करोड़ पार, लेकिन इस मामले में सनी देओल की 'गदर 2' ने दी मात
Advertisement
trendingNow11876481

Jawan BOC Day 11: दूसरे रविवार को शाहरुख खान की 'जवान' 800 करोड़ पार, लेकिन इस मामले में सनी देओल की 'गदर 2' ने दी मात

Jawan फिल्म ने दूसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया है. ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के करीब पहुंच गई है जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ पार है. जानिए दूसरे रविवार को कितना कलेक्शन किया.

 

जवान 11वें दिन का कलेक्शन

Jawan BOC Day 11: शाहरुख खान की 'जवान' (Jawan) की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई जारी है. इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे रविवार को धमाकेदार कलेक्शन किया और 800 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. लेकिन इतना कमाने के बाद भी ये फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' से एक मामले में पीछे रह गई. जानिए रविवार को इस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया और किस मामले में अभी भी 'गदर 2' से पीछे है.

11वें दिन का कलेक्शन, लेकिन 'गदर 2' से पीछे
सैकनिक की रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान और नयनतारा की ये फिल्म रविवार को 500 करोड़ के क्लब में एंट्री घरेलू बॉक्स  ऑफिस पर नहीं मार पाई. इस फिल्म का रविवार को कलेक्शन 35 करोड़ रहा. लिहाजा ये फिल्म 475.78 करोड़ कमा चुकी है. लेकिन एक मामले में अभी भी 'गदर 2' से पीछे है. 'गदर 2' ने दूसरे रविवार को 38.9 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि 'पठान' ने 28.5 करोड़ का. यानी कि इस फिल्म ने 'पठान' का तो रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया लेकिन 'गदर 2' से मात खा गई.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ पार
जहां एक ओर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की 'जवान' 500 करोड़ के आंकड़े से चंद कदम दूर है तो वहीं इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ के पार कर लिया है. इस फिल्म ने 10 दिनों में 797.10 करोड़ कमाई की थी और 11वें दिन 800 करोड़ का आंकड़ा छू लिया.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

 

300 करोड़ है बजट
'जवान' फिल्म का बजट 300 करोड़ है. इस बात का खुलासा हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार ने किया. एटली ने बताया कि 'जवान' का बजट पहले 30-40 करोड़ था. लेकिन कोई भी करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. फिर किंग खान का सपोर्ट मिला और आज हम 300 करोड़ से कहीं ज्यादा आगे हैं. 'जवान' फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई है. इसमें शाहरुख के अलावा विजय सेतुपति और नयनतारा लीड रोल में हैं.

Trending news