अगर सलमान खान Bigg Boss OTT 3 होस्ट करते तो रणवीर शौरी को होती ज्यादा खुशी, बोले- 'यह मेरे फेवर...'
Advertisement
trendingNow12304491

अगर सलमान खान Bigg Boss OTT 3 होस्ट करते तो रणवीर शौरी को होती ज्यादा खुशी, बोले- 'यह मेरे फेवर...'

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर के बिग बॉस ओटीटी 3 होस्ट किए जाने के सवाल पर रणवीर शौरी ने कहा कि अगर सलमान होते, तो मैं ज्यादा खुश होता, क्योंकि मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. मुझे लगता है कि एक कंटेस्टेंट के तौर पर यह मेरे लिए फायदेमंद है.

'अगर सलमान सर इस शो को होस्ट करते तो इससे मुझे खुशी होती'

Ranvir Shorey on Salman Khan Bigg Boss OTT 3 Host: बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में आए तमाम कंटेस्टेंट्स में से एक अभिनेता रणवीर शौरी भी हैं. रणवीर शौरी ने बताया कि एक एक्टर के तौर पर मुझे अच्छा काम नहीं मिल रहा था, इसलिए वह इस शो में आए हैं. रणवीर शौरी ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि इसके बाद मुझे अच्छे एक्टिंग असाइनमेंट मिलेंगे और मैं अपने मेन जॉब पर वापस लौटूंगा, जो कि एक्टिंग है. रणवीर शौरी ने शो के अनिल कपूर को होस्ट करने के बारे में भी बात की.

रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा कि बिग बॉस ओटीटी के होस्ट के रूप में अनिल कपूर (Anil Kapoor) द्वारा सलमान खान (Salman Khan) से कमान लेने के बारे में इनकी फीलिंग्स मिक्स हैं. अभिनेता ने कहा कि उन्हें यह जानकर थोड़ी निराशा हुई कि सलमान बिग बॉस ओटीटी 3 की मेजबानी नहीं करेंगे.

सारा अली खान और दिलीप कुमार के बीच है खास कनेक्शन? एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं लोगों को बताऊंगी...'

'अगर सलमान सर इस शो को होस्ट करते तो इससे मुझे खुशी होती'
रणवीर शौरी ने कहा, ''अगर सलमान सर इस शो को होस्ट करते तो इससे मुझे खुशी होती, क्योंकि मैंने पहले भी उनके साथ काम किया है. और एक प्रतियोगी के रूप में यह मेरे फेवर में होता. लेकिन अनिल सर एक लीजेंड और बहुत ही आकर्षक व्यक्ति है. और वह अपने साथ एक खास एनर्जी लेकर आते हैं, इसलिए मैं काफी एक्साइटेड हूं, लेकिन यह भी उम्मीद कर रहा हूं कि वह मुझे कुछ राहत देंगे.''

क्यों बिग बॉस ओटीटी 3 में आए रणवीर शौरी
बिग बॉस ओटीटी 3 में आने की वजह का खुलासा करते हुए रणवीर शौरी ने कहा कि हर साल उन्हें शो के मेकर्स की ओर से कॉल आता था, लेकिन वह किसी वजह से हिस्सा नहीं ले पाते थे, लेकिन यह साल अलग है. रणवीर शौरी ने कहा, ''इस साल खास बात यह थी कि मेरा बेटा अपनी मम्मी के साथ एक महीने के लिए गर्मियों की छुट्टियों में अमेरिका जा रहा है, और मेरे पास कोई बड़ा काम नहीं था. इसलिए, मैंने सोचा कि यह मेरी लाइफ में अभी ठीक रहेगा. दूसरी वजह यह है कि मुझे स्क्रीन से डिटॉक्स की सख्त जरूरत थी, क्योंकि सब कुछ स्क्रीन पर ही है. एंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन स्क्रीन पर ही है. मैं सोशल मीडिया पर डेड-स्क्रॉलिंग से थक गया था.''

क्या है घर के अंदर सर्वाइव करने का प्लान
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर के अंदर सर्वाइव करने के लिए रणवीर शौरी की क्या योजना है? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, ''मुझे बहुत जल्दी गुस्सा आता है, इसलिए मेरे लिए अपने गुस्से को काबू में रखना एक चुनौती होगी. लेकिन अच्छी बात यह है कि मैं किसी दबाव में नहीं हूं. मैं वहां एक या डेढ़ महीने के लिए जा रहा हूं. इससे मुझे शांत रहने में मदद मिलेगी. साथ ही लिमिटेड खाना भी एक चुनौती होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे हमें जीवित रहने के लिए पर्याप्त खाना देंगे. मुझे यकीन है कि वे हमें भूखा मरने के लिए नहीं बुला रहे हैं. लेकिन मैं अपने आप से कहता रहूंगा, आप बस एक या दो महीने के लिए यहां रहने वाले हैं, इसलिए शांत रहें. मेरी रणनीति खुद को बिजी रखने की है. घर का काम करना, एक्सरसाइज करना और अपने शरीर को ठीक करना.''

शाहरुख खान को दाऊद इब्राहिम के रोल में कास्ट करना चाहते थे राम गोपाल वर्मा, लेकिन...

वर्कफ्रंट पर रणवीर शौरी
बता दें कि रणवीर शौरी ने 'जिस्म', 'लक्ष्य', 'खोसला का घोसला', 'ट्रैफिक सिग्न', 'मिथ्या', 'भेजा फ्राई' और 'एक छोटी सी लव स्टोरी' जैसी फिल्मों में काम किया है. रणवीर शौरी को आखिरी बार सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया था.

Trending news