Bollywood Retro: यह फिल्म एक एक्टिविस्ट वकील शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित थी. फिल्म 'शाहिद' के लिए हंसल मेहता और राजकुमार राव ने बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट एक्टर के लिए नेशनल अवॉर्ड जीते थे.
Trending Photos
Bollywood Retro: डायरेक्टर हंसल मेहता ने अपने करियर की शुरुआत 1993 में कुकरी शो 'खाना खजाना' के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने 1999 में फिल्म जयते के साथ बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्में डायरेक्ट कीं, लेकिन उन्हें फेम 2013 में आई 'शाहिद' से मिला. राजकुमार राव (Rajkummar Rao), के के मेनन (Kay Kay Menon), तिग्मांशु धूलिया जैसे सितारों से सजी इस नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म 'शाहिद' (Shahid) को महज 35 लाख रुपये में बनाया गया था. इस फिल्म से जुड़ी कई यादें हंसल मेहता ने हाल ही में शेयर की हैं.
हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें यकीन था कि वह ज्यादा खर्च किए बिना यह फिल्म बना सकते हैं. हंसल मेहता ने बताया, ''हमने शूटिंग का एक नया तरीका निकाला, जिसका एकमात्र उद्देश्य यह था कि चाहे कुछ भी हो हम इसे पूरा करेंगे. जय ( हंसल मेहता के बेटे), मेरे सिनेमैटोग्राफर अनुज (राकेश धवन) और उनके फोकस पुलर, राजकुमार (राव) और मेकअप में मदद करने के लिए एक व्यक्ति. इन सबको मिलाकर हम 10 लोगों की टीम के साथ निकल पड़े. हमारे पास हल्के इक्यूप्मेंट्स भी नहीं थे.''
करीना कपूर बनने वाली थीं 'पारो'! आखिर किस वजह से हुईं संजय लीला भंसाली की 'देवदास' से बाहर?
सेट पर मौजूद लोगों की शर्ट पहनते थे राजकुमार राव
हंसल मेहता ने आगे बताया, ''हमने कॉस्ट्यूम्स का ध्यान खुद ही रखा. हमारे पास एक शख्स था इरफान, जिसने राजकुमार राव के नाप के 3-4 लॉयर सूट तैयार करने में मदद की. बाकी वक्त में राजकुमार लोग सेट पर मौजूद लोगों की शर्ट मांगकर पहनते थे. वह लोगों से उनकी पहनी हुई शर्ट उतरवाते थे, बदले में अपनी टी-शर्ट देते थे और फिर शूट के लिए उनके कपड़े पहनते थे. फिल्म में उन्होंने जो भी शर्ट पहनी थी, वो सभी किसी और की थीं.''
बचपन से वेजिटेरियन मानुषी छिल्लर 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए क्यों खाने लगीं नॉन वेज?
'35 लाख रुपये के बजट में फिल्म बनाने में सफल रहे'
हंसल मेहता ने कहा, ''हालांकि, मैंने उनसे कहा कि मेरे पास उनके लिए शर्ट खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन राजकुमार ने ऐसा करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे उनका कैरेक्टर ज्यादा अच्छा लगेगा. यह समर्पण का कुछ और ही लेवल का था, जिसकी बदौलत हम 35 लाख रुपये के बजट में फिल्म बनाने में सफल रहे.''
के के मेनन ने नहीं ली कोई फीस
हंसल मेहता ने उन अभिनेताओं की भी सराहना की, जिन्होंने उनके कहने पर फिल्म में काम किया, बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना. उन्होंने ने अनुभवी अभिनेता के के मेनन की जमकर तारीफ की, जिन्होंने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फिल्म डायरेक्टर ने याद किया कि के के मेनन एक दिन के नोटिस पर आए थे और उन्होंने कोई पैसा नहीं मांगा था। हंसल मेहता ने बताया, ''मैंने उन्हें फोन किया और अपनी स्थिति बताई. उन्हें बताया कि फिल्म में यह किरदार था और उस हिस्से को पूरा करने में केवल तीन दिन लगेंगे. उन्होंने पूछा कि उन्हें कब शामिल होना होगा. मैंने बस उन्हें बताया कि शूटिंग कल से शुरू हो रही है. फिर मैंने उन्हें बताया कि कि मेरे पास कोई पैसा नहीं है, जिस पर उसने जवाब दिया, 'क्या मैंने कुछ मांगा?' वह अगले ही दिन आ गए.''