Divya Khosla Kumar को शूटिंग के दौरान गंभीर चोट आई है. एक्ट्रेस ने फेस पर चोट लगी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. एक्ट्रेस को ये चोट एक्शन सीन के दौरान आई है.
Trending Photos
Divya Khosla Kumar Injured: मशहूर बिजनेसमैन टी-सीरीज के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की वाइफ और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गई हैं. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी. इसके साथ ही फेस पर लगी चोट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे पर चोट का दर्द साफ नजर आ रहा है. इन तस्वीरों को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया तो फैंस एक्ट्रेस की जल्द रिकवरी की दुआ करने लगे.
फेस पर लगी चोट
दिव्या खोसला कुमार इस वक्त यूके में है और अपनी अमकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान एक्ट्रेस घायल हो गईं और उनके चेहरे पर काफी चोट आई है. दिव्या ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कर इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- 'अपकमिंग प्रोजेक्ट के एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान बुरी तरह से घायल हो गई. लेकिन वो कहते है ना शो मस्ट गो ऑन...आप सभी की दुआओं की जरूरत है.'
'यारियां 2' की कर रही थीं शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या यूके में 'यारियां 2' फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस दौरान एक्शन सीन के दौरान वो गिर पड़ी और उन्हें चोट लग गई. एक्ट्रेस ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया तो सेलेब्स और फैंस उनकी रिकवरी को लेकर पोस्ट करने लगे. मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने कमेंट किया- 'अपना ध्यान रखना.' वहीं सिंगर कनिका कपूर और मीका सिंह ने लिखा- 'गेट वेल सून.'
शूटिंग की शेयर की कई और फोटोज
इससे पहले दिव्या खोसला कुमार ने एक के बाद एक कई तस्वीरें शूटिंग के दौरान की शेयर की थीं. इस फिल्म को दिव्या खुद डायरेक्ट कर रही हैं. 'यारियां' फिल्म के पहले पार्ट को भी दिव्या ने ही डायरेक्ट किया था. शूटिंग की फोटोज को शेयर करते हुए दिव्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'मैं यूके में हूं उस फिल्म की शूटिंग के लिए जो मेरे दिल के बेहद करीब है. आप सभी का प्यार और आशीर्वाद चाहिए.'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे